रायपुर : छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में आज हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने कई जगहों पर गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई है. प्रदेश के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की भी संभावना है. मुख्य रूप से प्रदेश के दक्षिणी भाग में वर्षा की संभावना ज्यादा है. बता दें कि मौसम विभाग ने शनिवार को प्रदेश के कई जिलों के लिए बारिश को लेकर यलो, ऑरेंज और रेड अलर्ट 24 से 48 घंटे के लिए जारी किया था.
राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के तमाम जिलों में शनिवार की रात से लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही थी, जिसके कारण कई नदी-नाले उफान पर थे. राजधानी में सोमवार से बारिश थम गई है. यहां हल्की धूप के साथ ही बादल भी छाए हुए हैं. 2 दिनों की बारिश के बाद राजधानी के लोगों ने अब राहत की सांस ली है. इस दौरान बारिश के कारण राजधानी के कई निचले इलाकों में जलभराव भी देखने को मिला था.