छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / briefs

सावधान!: 8 जिले में 24 घंटे, 7 जिले में 48 घंटे के लिए भारी बारिश का अलर्ट - orange alerts in Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने कई जिलों में 24 से 48 घंटे के लिए यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं राजधानी रायपुर में मौसम बदलने से फिर एक बार गर्मी और उमस का सामना लोगों को करना पड़ रहा है.

Chhattisgarh Meteorological Center
छत्तीसगढ़ मौसम विभाग केंद्र

By

Published : Aug 13, 2020, 6:45 PM IST

रायपुर : राजधानी के लालपुर स्थित मौसम केंद्र ने 8 जिलों में 24 घंटे के लिए यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. सरगुजा,रायगढ़, कोरबा, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, कोंडागांव और नारायणपुर जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.

यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने सरगुजा, कोरिया, सूरजपुर, बिलासपुर, मुंगेली, कोंडागांव और नारायणपुर जिलों में 48 घंटों के लिए यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन सभी इलाकों में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और भारी बारिश होने की संभावना जताई है.

छत्तीसगढ़ यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम ने बदली करवट

मंगलवार से बुधवार तक राजधानी सहित प्रदेश के कई जिलों में रूक-रूक कर बारिश होती रही, लेकिन गुरुवार सुबह से ही राजधानी में मौसम बदलने से फिर एक बार गर्मी और उमस का सामना लोगों को करना पड़ रहा है.

भारी बारिश का अलर्ट

पढ़ें:- रेल मंत्रालय ने 30 सितंबर तक सभी ट्रेनों को किया रद्द, यात्री और श्रमिक स्पेशल पहले की तरह चालू

मानसून द्रोणिका के प्रभाव से यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी

एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी उत्तर तटीय ओडिशा और तटीय पश्चिम बंगाल के पास स्थित है. इसके साथ ऊपरी हवा का क्षेत्रीय चक्रवाती घेरा 7.6 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. मानसून द्रोणिका फिरोजपुर ,नारनौल , ग्वालियर, सतना, अंबिकापुर तक निम्न दाब का क्षेत्र बना हुआ है. इसके प्रभाव से प्रदेश के कई जिलों में 24 से 48 घंटे के लिए यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

छत्तीसगढ़ मौसम विभाग केंद्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details