छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / briefs

पैरेंट्स एसोसिएशन और शिक्षा अधिकारी के बीच बैठक, स्कूलों फीस को लेकर नई गाइडलाइन जारी - Fee Guidelines for Private Schools

कोरबा में पैरेंट्स एसोसिएशन और जिला शिक्षा अधिकारी के बीच बैठक हुई. जिसमें स्कूलों के लिए कई गाइडलाइन बनाये गए. जिसके बाद प्रशसान ने सभी निजी स्कूलों को निर्देश जारी कर दिया है.

Meeting between parents association and education officer
पैरेंट्स एसोसिएशन व शिक्षा अधिकारी के बीच हुई बैठक

By

Published : Aug 19, 2020, 10:43 PM IST

कोरबा: बुधवार को पैरेंट्स एसोसिएशन और जिला शिक्षा अधिकारी के बीच बैठक हुई. जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि एसोसिएशन का ज्ञापन मिलने के बाद सभी निजी स्कूलों को निर्देश जारी कर दिया गया है.

स्कूल फीस के लिए जारी गाइडलाइन

इधर, पालक संघ कोरबा के पदाधिकारियों ने स्पष्ट चेतावनी दिया है कि, यदि कोई स्कूल पालकों के साथ जोर जबरदस्ती करता है तो उसके खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा. एसोसिएशन ने जिला शिक्षा अधिकारी से मांग की है कि पहले अनुमोदित फीस फिजिकल क्लास के लिए थी. वर्तमान में ऑनलाइन क्लासेस ली जा रही है, जिसके लिए स्कूल फीस निर्धारण कर दोबारा अनुमोदन किया जाए. कोरबा पैरेंट्स एसोसिएशन और शिक्षा विभाग के बीच सकारात्मक बैठक के बाद पालक संघ ने प्रशासन के खिलाफ आयोजित किए जाने वाले धरना-प्रदर्शन को फिलहाल स्थगित करने का फैसला लिया है.

प्रशासन की ओर से जारी निर्देश

  • ऑनलाइन क्लासेस में सिर्फ ट्यूशन फीस लेंगे.
  • यदि कोई पालक कोरोना संकट से आर्थिक कठिनाइयों को झेल रहा है और फीस देने में असमर्थ है, तो उसकी फीस माफी के लिए स्कूल आवेदन लेकर फैसला करेगा.
  • अभिभावकों पर स्कूल फीस के लिए दबाव नहीं डाला जायेगा.
  • ट्यूशन फीस के अतिरिक्त यदि कोई अन्य शुल्क की मांग स्कूल प्रबंधन करता है, तो उसकी मान्यता रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी.
  • स्कूल यदि किसी बच्चे को ऑनलाइन क्लास से मना करता है, तो उस स्कूल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें:- गरियांबद: कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक, कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

जिला शिक्षा अधिकारी के साथ बैठक में आज कोरबा पैरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नूतन सिंह ठाकुर, संयोजक रवि सिंह चंदेल, भरत रोहरा, सत्या जयसवाल, मनीषा अग्रवाल, मो. नियाज आरबी, कांग्रेस नेता राहुल यादव मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details