छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / briefs

शराब दुकान का मैनेजर कोरोना पॉजिटिव, जानकारी के बाद भी दुकान खोलने का आरोप ! - राजनांदगांव में बड़ी लापरवाही

राजनांदगांव के डोंगरगांव में एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. नगर में संचालित शराब दुकान के मैनेजर की रिपोर्ट रविवार को कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसकी जानकारी के बाद भी शराब दुकान को सील नहीं किया गया है. शराब दुकान में लगभग 15 से 20 कर्मचारी कार्यरत हैं.

Big carelessness in Rajnandgaon
शराब दुकान का मैनेजर कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Sep 22, 2020, 7:57 PM IST

राजनांदगांव :जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. राजनांदगांव में रोजाना कोरोना के 100 से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं. वहीं सोमवार को डोंगरगांव क्षेत्र में 14 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसमें नगर में संचालित शराब दुकान के मैनेजर और उनका पूरा परिवार शामिल है. इसके साथ ही 8 अन्य लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. बता दें कि इनमें सबसे ज्यादा 8 केस डोंगरगांव नगर से हैं.

नगर में मिले 8 पॉजिटिव में से 4 मरीज नगर में हॉटस्पॉट बने सदर लाइन से हैं. जबकि बाकी तीन अन्य वार्डों के हैं. बता दें कि बीते शनिवार को शराब दुकान के मैनेजर की रिपोर्ट रैपिड टेस्ट में निगेटिव आई थी. जबकि रविवार देर शाम RT–PCR की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जानकारी के मुताबिक सोमवार को नगर सहित क्षेत्र के विभिन्न सेंटर में कुल 84 मरीजों की जांच रैपिड पद्धति से की गई थी. इनमें से 8 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. वहीं 3 टेस्ट RT–PCR पद्धति से की गई थी, जिसकी रिपोर्ट अभी आना बाकी है.

रिपोर्ट आने के बाद भी खुली रही शराब दुकानें

शराब दुकान के मैनेजर की कोरोना रिपोर्ट रविवार को पॉजिटिव आ गई थी, लेकिन मामले के सामने आने के बाद भी सोमवार को शराब दुकानें बेधड़क खुलीं रहीं. बता दें कि इससे पहले भी इस संबंध में एक खबर प्रमुखता से दिखाई गई थी. बावजूद इसके प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

रविवार को ही आ गई थी रिपोर्ट

विभाग के मुताबिक संक्रमित मैनेजर की जांच शनिवार को एंटीजन पद्धति से की गई थी, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद RT–PCR जांच के लिए सैम्पल भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट रविवार शाम को पॉजिटिव पाई गई. जानकारी के मुताबिक मैनेजर शनिवार दोपहर तक शराब दुकान में ही था. वहीं रविवार को भी उनके पहुंचने की खबर है.

क्या कहते हैं जिम्मेदार

इस संबंध में आबकारी विभाग के निरीक्षक एस.के.द्विवेदी ने बताया कि उनके परिजनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वे चले गए थे. उन्होंने बताया कि बीते दो दिनों से वे दुकान नहीं गए हैं. वहीं मंगलवार को सुबह सभी कर्मचारियों की जांच की गई है. साथ ही सैनिटाइजेशन के बाद नये कर्मचारियों की ड्यूटी वहां लगाई जायेगी. बता दें कि नगर में देशी और अंग्रेजी शराब की दो दुकानें एक ही स्थान पर संचालित हैं, जहां लगभग 15 से 20 कर्मचारी कार्यरत हैं. इनमें दोनों दुकानों के सेल्समैन सहित सुरक्षागार्ड भी शामिल हैं, जो कि संक्रमित मैनेजर के प्रायमरी कॉन्टैक्ट में हो सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details