राजनांदगांव :जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. राजनांदगांव में रोजाना कोरोना के 100 से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं. वहीं सोमवार को डोंगरगांव क्षेत्र में 14 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसमें नगर में संचालित शराब दुकान के मैनेजर और उनका पूरा परिवार शामिल है. इसके साथ ही 8 अन्य लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. बता दें कि इनमें सबसे ज्यादा 8 केस डोंगरगांव नगर से हैं.
नगर में मिले 8 पॉजिटिव में से 4 मरीज नगर में हॉटस्पॉट बने सदर लाइन से हैं. जबकि बाकी तीन अन्य वार्डों के हैं. बता दें कि बीते शनिवार को शराब दुकान के मैनेजर की रिपोर्ट रैपिड टेस्ट में निगेटिव आई थी. जबकि रविवार देर शाम RT–PCR की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जानकारी के मुताबिक सोमवार को नगर सहित क्षेत्र के विभिन्न सेंटर में कुल 84 मरीजों की जांच रैपिड पद्धति से की गई थी. इनमें से 8 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. वहीं 3 टेस्ट RT–PCR पद्धति से की गई थी, जिसकी रिपोर्ट अभी आना बाकी है.
रिपोर्ट आने के बाद भी खुली रही शराब दुकानें
शराब दुकान के मैनेजर की कोरोना रिपोर्ट रविवार को पॉजिटिव आ गई थी, लेकिन मामले के सामने आने के बाद भी सोमवार को शराब दुकानें बेधड़क खुलीं रहीं. बता दें कि इससे पहले भी इस संबंध में एक खबर प्रमुखता से दिखाई गई थी. बावजूद इसके प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई है.