छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / briefs

कवर्धा: मवेशी तस्करों पर कुंडा पुलिस की कार्रवाई, 22 मवेशियों से भरा ट्रक जब्त - मवेशी तस्करों पर कुंडा पुलिस की कार्रवाई

कवर्धा की कुंडा पुलिस ने गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर मवेशी तस्करी करते वाहन को पकड़ा है. हालांकि मवेशी तस्करी कर रहे चालक और परिचालक अभी फरार हैं, जिसकी तलाश जारी है.

Kunda police crackdown on cattle smugglers
मवेशी तस्करों पर कुंडा पुलिस की कार्रवाई

By

Published : Sep 24, 2020, 5:02 PM IST

Updated : Sep 25, 2020, 12:06 AM IST

कवर्धा: कुंडा पुलिस ने मवेशी तस्करी करते वाहन को पकड़ा है. कुंडा थाना प्रभारी नरेंद्र साहू ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि मुंगेली की ओर से आ रही एक ट्रक में मवेशियों की तस्करी कर ले जाया जा रहा है. सूचना पर थाना प्रभारी ने पुलिस की एक टीम गठित की. जिसके बाद पुलिस की गठित टीम कुंडा चौक पहुंची और वहां नाका बंदी कर दी. इसी दौरान कुंडा पुलिस को देखकर मुंगेली मार्ग से आ रहे ट्रक के चालक और परिचालक ट्रक को बीच सड़क में ही रोककर फरार हो गए.

मवेशी तस्करों पर कुंडा पुलिस की कार्रवाई

थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रक में 22 मवेशियों को भरकर ले जाया जा रहा था. फिलहाल पुलिस ने ट्रक को जब्त कर दोनों आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषक पशु परीक्षण अधिनियम और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है. वहीं आरोपियों की तलाश अभी जारी है.

मवेशी तस्करों पर कुंडा पुलिस की कार्रवाई

इसके बाद पुलिस की ओर से ट्रक को दूसरे चालक के माध्यम से थाने ले जाया गया. जहां मवेशियों को थाने के अंदर चारा पानी के लिए छोड़ा दिया गया.

प्रदेश में बढ़ रही मवेशी तस्करी की घटना

बुधवार को ही पखांजूर पुलिस ने मवेशी तस्करी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. तस्कर सभी मवेशियों को तेलंगाना लेकर जा रहे थे. मवेशी तस्करी में इस्तेमाल किए जा रहे वाहन को भी पुलिस ने जब्त कर लिया था. वहीं कुछ दिनों पहले प्रतापपुर थाना क्षेत्र में भी पुलिस ने मवेशी तस्करी करने वाले पिकअप को जब्त किया था. जिसमें आरोपी मालिक के साथ पिकअप ड्राइवर भी फरार हो गया. पुलिस ने सभी मवेशियों को थाना परिसर में रखा था. जहां से उन्हें गौठान भेज दिया गया. प्रतापपुर पुलिस अवैध कारोबार कर रहे लोगों पर लगातार कार्रवाई कर रही है. इस क्रम में कुछ मवेशियों को लेकर जा रहे पिकअप को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है.

मवेशी तस्करों पर कुंडा पुलिस की कार्रवाई

गौ रक्षा के नाम पर मॉब लिंचिंग

छत्तीसगढ़ सरकार ने मवेशियों के संरक्षण के लिए गौठान का निर्माण कराया गया. बावजूद इसके प्रदेश में लगातार मवेशियों की तस्करी की जा रही है. इसके साथ ही गौ रक्षा के नाम पर मारपीट और मॉब लिंचिंग की घटनाएं भी देखने को मिल रही हैं.

छत्तीसगढ़ में मवेशी तस्करी के मामले

  • सूरजपुर में बजरंग दल ने 4 मवेशी तस्करों को धर दबोचा, 2 फरार.
  • बेमेतरा में 40 मवेशियों के साथ 7 मवेशी तस्कर गिरफ्तार.
  • जशपुर में मवेशी तस्करों ने की पुलिसकर्मियों को रौंदने की कोशिश.
  • कवर्धा में अंतरराज्यीय मवेशी तस्कर गिरफ्तार.
  • बेमेतरा में मवेशी तस्कर सक्रिय, पुलिस ने 2 ट्रक किए जब्त.
  • बिंद्रानवागढ़ में अवैध रूप से मवेशियों को ले जा रहे दो आरोपी गिरफ्तार.

गौ रक्षा के नाम पर मारपीट की घटनाएं

  • जशपुर में 16 सितंबर को मवेशी तस्करों और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभाला.
  • कोंडागांव में चार लोगों पर गोवंश की हत्या का आरोप.
  • मवेशी की तस्करी करने की फिराक में घूम रहे आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ा.
  • रायपुर में मवेशी तस्करों पर भड़के ग्रामीण, वाहन को किया आग के हवाले.
Last Updated : Sep 25, 2020, 12:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details