जशपुर:कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले में 23 सितंबर से लागू लॉकडाउन को लेकर प्रशासन सख्ती बरत रहा है. वहीं राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी नगरीय क्षेत्र के साथ ही ग्रामीण अंचल का भी सघन जांच कर रहे हैं. इस दौरान दुकान खोल कर सामान बेच रहे दो दुकानदारों पर तहसीलदार ने कार्रवाई करते हुए दोनों के दुकानों को सील कर दिया है.
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिले में 23 सितंबर तक लॉकडाउन लागू किया गया है. वहीं कलेक्टर ने जिलेवासियों और दुकानदारों से अपील की है कि वे लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करें. बावजूद इसके 2 दुकानदार लापरवाही बरतते हुए लॉकडाउन के दौरान भी दुकान संचालित कर रहे थे. जिनपर जशपुर तहसीलदार ने कार्रवाई की है.
जशपुर तहसीलदार ने दी जानकारी
जशपुर तहसीलदार लक्ष्मण राठिया ने बताया कि बरगांव ग्राम पंचायत के भीमसेन के किराना दुकान और इचकेला के उपेन्द्र कुमार के किराना दुकान को लॉकडाउन के दौरान भी खुला पाया गया. इसपर कार्रवाई करते हुए दोनों के दुकानों को सील कर दिया गया है. इसके साथ ही उनको लॉकडाउन के दौरान नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं.
प्रशासन की इस कार्रवाई का दिख रहा है असर
प्रशासन की इस कार्रवाई का पूरे जिले में असर दिख रहा है. जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय में शनिवार को बाजार पूरी तरह से बंद रहा. साथ ही मुख्य सड़क से लेकर गली-मुहल्लों की सड़कों पर भी सन्नाटा पसरा रहा. दिनभर कोतवाली पुलिस की टीम गश्त करती रही. वहीं नगर पालिका परिषद की टीम भी लोगों से लॉकडाउन के दौरान घरों में ही रहने की अपील करती हुई नजर आई. 23 सितंबर से 30 सितंबर तक लागू किए गए लॉकडाउन में स्थिति सामान्य होने की उम्मीद की जा रही है.
जशपुर में 27 नए कोरोना मरीज की पुष्टि
लॉकडाउन और प्रशासन की सख्ती के बाद भी जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. शनिवार को जिले में 27 नए कोरोना संक्रमण मरीजों की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है. विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 27 संक्रमित मरीजों में कुनकुरी से 4, कांसाबेल से 2, पत्थलगांव से 7, लोदाम से 5, फरसाबहार, बगीचा और जशपुर शहर से 3-3 मरीज शामिल हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शनिवार को 19 मरीजों को स्वस्थ्य होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. शनिवार को मिले नए कोरोना मरीजों के बाद जिले में एक्टिव केसों की संख्या 261 हो गई है, जिसका इलाज अभी जारी है.