छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / briefs

पंडरिया क्षेत्र में समस्याओं को लेकर जनपद सदस्य ने CM के नाम विधायक को सौंपा ज्ञापन - Demand for development works

कवर्धा के पंडरिया क्षेत्र में समस्याओं को दूर करने की मांग को लेकर जनपद सदस्य ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम विधायक ममता चन्द्राकर को ज्ञापन सौंपा है. जिस पर विधायक ने मांगों पर जल्द ही स्वीकृति दिलाने का आश्वासन दिया है.

kawardha pandariya news
सीएम के नाम विधायक को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Aug 13, 2020, 3:04 PM IST

कवर्धा :पंडरिया क्षेत्र की जनता को हो रही समस्याओं को दूर करने की मांग को लेकर जनपद सदस्य ने मुख्यमंत्री के नाम से विधायक ममता चन्द्राकर को ज्ञापन सौंपा है. इस ज्ञापन में 9 सूत्रीय विकास कार्यों की मांग की गई है.

सीएम के नाम ज्ञापन

जनपद पंचायत पंडरिया क्षेत्र क्रमांक-23 के अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम पंचायतों की समस्यायों को ध्यान में रखते हुए, जनपद पंचायत सदस्य रवि चन्द्रवंशी और साथियों ने यह ज्ञापन सौंपा है. इस पर विधायक ममता चन्द्राकर ने उन्हें जल्द से जल्द मांगों पर विचार करते हुए विकास कार्यो के लिए स्वीकृति दिलाने का आश्वासन दिया है.

पढ़ें:- कवर्धा: छेड़छाड़ केस में जांच करने गए पुलिसकर्मियों से आरोपी के भाई ने की बदसलूकी

क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने का प्रयास करना सबसे महत्वपूर्ण कार्य है, इसी कड़ी में क्षेत्रिय विकास के लिए प्रमुख मांगे ग्राम पंचायत अनुसार की गई है -

ग्राम पंचायत परसवारा

  • गांव में स्थित खेल मैदान को सुरक्षित रखने और युवा पीढ़ी को खेल के प्रति प्रोत्साहन देने के लिए मिनी स्टेडियम निर्माण करने की अपील.
  • आसपास के 7 से 8 गांवों के बिजली सब स्टेशन से अधिक दूरी के कारण बिजली कटौती और लो-वोल्टेज की समस्या को दूर करने के लिए सब स्टेशन निर्माण की मांग.
  • जैतराम साहू के घर से यादव मोहल्ला होते हुए ग्राम मुख्य सड़क तक CC रोड (अनुमानित दूरी लगभग 600 मीटर) निर्माण करवाने की मांग.

ग्राम पंचायत पालनसरी

  • वार्ड क्रमांक18 में जैतखाम के पास सामुदायिक भवन का निर्माण करवाने की मांग.
  • छात्रों की सुरक्षा की दृष्टि से हाई स्कूल मैदान में बाउंड्रीवाल निर्माण करवाने की मांग.

ग्राम पंचायत लोहरा

  • लोहरा में वर्तमान खाद्य गोदाम की अत्यंत जर्जर स्थिति को देखते हुए नवीन खाद्य गोदाम निर्माण करवाने की अपील.
  • आश्रित ग्राम बिसेशरा पहुंच मार्ग की जर्जर स्थिति में होने के कारण ग्रामीणों को हर दिन कई परेशानियाों का सामना करते हुए आना-जाना पड़ता है. इस लिए सड़क को मुख्यमंत्री /प्रधानमंत्री सड़क योजना से जोड़कर सड़क निर्माण करवाने करवाने की मांग.
  • आश्रित गांव चारभाठा कला पहुंच मुख्य मार्ग को CC रोड निर्माण करने की मांग.

ग्राम पंचायत चारभाठा खुर्द

  • भरत बंधे के घर से रूपेश चंद्रवंशी के घर तक (विवेकानंद स्कूल) CC रोड निर्माण करवाने की मांग.

विधायक ने इन सभी मांगो पर जल्द ही स्वीकृति दिलाने का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details