बलौदाबाजार:राज्य सरकार के निर्देश पर जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों को फिर से खोलने का फैसला लिया गया है. कलेक्टर सुनील कुमार जैन के दिशा निर्देश पर 16 सितंबर से जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों में 3677 बच्चों सहित 417 गर्भवती माताओं को गरम खाना दिया जा रहा है. बता दें कि जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से 9 परियोजनाएं संचालित है, जिसके अंतर्गत बलौदाबाजार के 67, लवन के 30,पलारी के 47,भाटापारा के 50, सिमगा के 7,सोनाखान के 92 और भटगांव के 22 आंगनबाड़ी केन्द्रों में गरम खाना दिया जा रहा है.
वहीं कसडोल और बिलाईगढ़ के आंगनबाड़ी केंद्रों में भी गरम भोजन का वितरण किया जा रहा है. इन आंगनबाड़ी केन्द्रों में 3 से 6 साल के बच्चों को 16 सितंबर से गरम भोजन दिया जा रहा है. जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि बलौदाबाजार के अंतर्गत 530 बच्चों सहित 40 गर्भवती माताओं को गरम खाना दिया जा रहा हैं. इसी तरह लवन में 460 बच्चों और 40 गर्भवती माताओं,पलारी में 578 बच्चे और 60 गर्भवती माताओं,भाटापारा 458 बच्चों और 22 माताओं,सिमगा में 44 बच्चे सहित 1 गर्भवती महिला, सोनाखान में 1455 बच्चों और 232 माताओं को गरम खाना मिल रहा है. वहीं परियोजना के अंतर्गत भटगांव के 152 बच्चों सहित 22 माताओं को गरम खाना दिया जा रहा है.
बलौदाबाजार में 15 सितंबर से हो रहा आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन
गौरतलब है की राज्य शासन के निर्देशानुसार बच्चों और गर्भवती माताओं के पोषण को ध्यान में रखते हुए 15 सितंबर से आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन फिर से शुरू किया गया है. जिसके तहत विशेष सावधानी और सुरक्षा रखते हुए आंगनबाड़ी केन्द्रों में 3 से 6 साल तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं को गरम खाना दिया जा रहा है. इसके साथ ही कंटेनमेंट जोन के अंतर्गत आने वाले आंगनबाड़ी केन्द्रों को बंद रखने का निर्देश दिया गया हैं.
सोशल डिस्टेंसिंग का किया जा रहा है पालन