छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / briefs

बलौदाबाजार: 315 आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों और गर्भवती माताओं को दिया जा रहा गरम खाना - rules of covid 19

कोरोना काल में भी बच्चों के पोषण स्तर को बनाए रखने और स्वास्थ्य सुविधा के लिए प्रदेश के आंगनबाड़ी केन्द्रों को 7 सितंबर से फिर से शुरू कर दिया गया है. जिसके तहत बलौदाबाजर के आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से 3 हजार 677 बच्चों सहित 417 गर्भवती माताओं को गरम खाना दिया जा रहा है. साथ ही इस दौरान आंगनबाड़ी में कोविड-19 के नियमों का पालन किया जा रहा है.

Hot food being given to children and pregnant mothers in 315 Anganwadi centers of Balodabazar
315 आंगनबाड़ी केंद्रों में बांटा जा रहा है गरम खाना

By

Published : Sep 18, 2020, 5:03 PM IST

​​​​​​बलौदाबाजार:राज्य सरकार के निर्देश पर जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों को फिर से खोलने का फैसला लिया गया है. कलेक्टर सुनील कुमार जैन के दिशा निर्देश पर 16 सितंबर से जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों में 3677 बच्चों सहित 417 गर्भवती माताओं को गरम खाना दिया जा रहा है. बता दें कि जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से 9 परियोजनाएं संचालित है, जिसके अंतर्गत बलौदाबाजार के 67, लवन के 30,पलारी के 47,भाटापारा के 50, सिमगा के 7,सोनाखान के 92 और भटगांव के 22 आंगनबाड़ी केन्द्रों में गरम खाना दिया जा रहा है.

वहीं कसडोल और बिलाईगढ़ के आंगनबाड़ी केंद्रों में भी गरम भोजन का वितरण किया जा रहा है. इन आंगनबाड़ी केन्द्रों में 3 से 6 साल के बच्चों को 16 सितंबर से गरम भोजन दिया जा रहा है. जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि बलौदाबाजार के अंतर्गत 530 बच्चों सहित 40 गर्भवती माताओं को गरम खाना दिया जा रहा हैं. इसी तरह लवन में 460 बच्चों और 40 गर्भवती माताओं,पलारी में 578 बच्चे और 60 गर्भवती माताओं,भाटापारा 458 बच्चों और 22 माताओं,सिमगा में 44 बच्चे सहित 1 गर्भवती महिला, सोनाखान में 1455 बच्चों और 232 माताओं को गरम खाना मिल रहा है. वहीं परियोजना के अंतर्गत भटगांव के 152 बच्चों सहित 22 माताओं को गरम खाना दिया जा रहा है.

बलौदाबाजार में 15 सितंबर से हो रहा आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन

गौरतलब है की राज्य शासन के निर्देशानुसार बच्चों और गर्भवती माताओं के पोषण को ध्यान में रखते हुए 15 सितंबर से आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन फिर से शुरू किया गया है. जिसके तहत विशेष सावधानी और सुरक्षा रखते हुए आंगनबाड़ी केन्द्रों में 3 से 6 साल तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं को गरम खाना दिया जा रहा है. इसके साथ ही कंटेनमेंट जोन के अंतर्गत आने वाले आंगनबाड़ी केन्द्रों को बंद रखने का निर्देश दिया गया हैं.

सोशल डिस्टेंसिंग का किया जा रहा है पालन

जानकारी के मुताबिक आंगनबाड़ी केन्द्र को खोलने से पहले सैनिटाइज किया गया है. वहीं हितग्राहियों को हाथ धुलवाने के बाद ही केन्द्र में प्रवेश दिया जा रहा है. इसके साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्रों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बच्चों और गर्भवती महिलाओं को खाना दिया जा रहा है. जबकि एक साथ ज्यादा लोग केन्द्र में प्रवेश न करें इसके लिए हितग्राहियों को अलग-अलग समय पर बुलाया जा रहा है. खाना बनाते समय भी बर्तन को अच्छे से धोना और अन्य सुरक्षात्मक उपायों को अपनाया जा रहा है.

लगातार की जा रही है मॉनिटरिंग

कोविड-19 संक्रमण के कारण आंगनबाड़ी केन्द्रों को बंद रखा गया था और इस दौरान जिले के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने तत्परता और सक्रियता से सेवाएं देते हुए शहरी और ग्रामीण अंचलों तक टेक होम राशन का वितरण किया था. जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी संजुला शर्मा प्रकाश,परियोजना अधिकारी और सेक्टर पर्यवेक्षक द्वारा सतत मॉनिटरिंग की जा रही है. इसके साथ बच्चों के अभिभावकों से चर्चा कर आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन किया जा रहा है.

लोगों को लगातार किया जा रहा है जागरूक

वहीं बच्चों के बीमार होने की स्थिति में उन्हें घर पर ही रहकर अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी जा रही है. साथ ही घर के अन्य सभी सदस्यों को कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details