बिलासपुर : शौचालय का निर्माण पूरा हुए बिना रायगढ़ जिले के तायंग गांव को ODF घोषित कर दिया गया है. इस केस में अवमानना याचिका पर हाईकोर्ट ने राज्य शासन से कहा है कि वो कलेक्टर को दिशा निर्देश जारी करे.
बता दें कि रायगढ़ जिले के खरसिया ब्लॉक के ग्राम पंचायत तायंग निवासी संत राम पटेल BPL हितग्राही हैं, उनके घर में शौचालय नहीं है. इसके लिए उन्होंने ग्राम पंचायत और पंचायत सचिव को आवेदन दिया था. वहीं गांव में बहुत से लोगों के घर पर शौचालय नहीं बने हैं, लेकिन कलेक्टर ने इस पंचायत को ODF यानी खुले में शौचालय मुक्त गांव घोषित कर दिया.
कलेक्टर के खिलाफ अवमानना याचिका दाखिल
कलेक्टर के इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसमें उसने शौचालय निर्माण योजना की जांच की मांग की गई थी. हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता को 30 दिन के भीतर अभ्यावेदन (Representation) देने और कलेक्टर को इस पर 4 महीने के भीतर निर्णय करने का निर्देश जनवरी 2020 को जारी किया गया था, लेकिन 8 महीने तक कोई कार्रवाई नहीं होने पर कलेक्टर के खिलाफ अवमानना याचिका दाखिल की गई है.