छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / briefs

कवर्धा: कुंडा ग्राम पंचायत कंटेनमेंट जोन घोषित, सभी दुकानें बंद रखने के आदेश

कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कवर्था के कुंडा ग्राम पंचायत को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. इस दौरान अनावश्यक आवागमन और बेवजह घर से निकलने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही कुंडा के मुख्य मार्ग को छोड़कर सभी आवागमन के रास्तों को ब्लॉक कर दिया गया है.

Gram Panchayat Kunda declared contentment zone
Gram Panchayat Kunda declared contentment zone

By

Published : Sep 24, 2020, 10:54 PM IST

कवर्धा:कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए पंडरिया विकासखंड के ग्राम पंचायत कुंडा को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. जिन इलाकों में सबसे ज्यादा मरीज सामने आए हैं, उन्हें पूरी तरह से सील कर दिया गया है. ऐसे में इन क्षेत्रों में आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी. केवल आपातकालीन सुविधाओं को छोड़कर सभी दुकानों को भी बंद कर दिया गया है.

पंडरिया के नायब तहसीलदार ने बताया कि कलेक्टर और विभागीय अधिकारियों ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कुंडा ग्राम पंचायत को कंटेंटमेंट जोन घोषित कर दिया है. ऐसे में आपातकालीन सुविधाओं के अलावा सभी दुकानें पूरी तरह बंद रहेंगी. कंटेनमेंट जोन में अनावश्यक आवागमन और घर से बेवजह निकलने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. कुन्डा के मुख्य मार्ग को छोड़कर सभी आवागमन के रास्तों को ब्लॉक कर दिया गया है.

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए खुद गांव वालों और व्यापारियों ने मिलकर लॉकडाउन रखने का फैसला लिया था. यह लॉकडाउन 21 सितंबर से 28 सितंबर तक के लिए लगाया गया है. इसके साथ ही बाहर से आने वाले लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details