धमतरी:मगरलोड में बिहान योजना तहत मशीन और ई-रिक्शा सप्लाई के नाम पर 3 अलग-अलग क्लस्टर से 25 लाख रुपये की धोखधड़ी करने का मामला सामने आया है. इसमें पूर्व बीपीएम सहित 2 लोगों पर पुलिस ने केस दर्ज किया है. मगरलोड जनपद सीईओ के आदेश पर वर्तमान बीपीएम ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. धोखाधड़ी करने वाले दोनों आरोपियों की तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है.
पुलिस के मुताबिक जनपद पंचायत मगरलोड के बीपीएम कमल कुजूर ने 11 अगस्त को थाने में लिखित शिकायत की है. उन्होंने बताया कि भूपेन्द्र सेन, संचालक बिहान बाजार कुरूद और गणेश यादव लेनदेन के दौरान प्रभारी बीपीएम, एनआरएलम के पद पर कार्यरत थे. दोनों ने मल्टीयूटिलिटी सेंटर भेन्ड्री में आजीविका गतिविधि चलाने के लिए एनआरएलएम से संचालित विभिन्न संकुलस्तरीय संगठन, ग्राम स्तरीय संगठन और स्व-सहायता समूहों से मशीन सप्लाई, स्थापना और ई-रिक्शा देने के लिए 3 क्लस्टर से राशि मांगी थी.