छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / briefs

पूर्व मंत्री दयालदास बघेल ने कोरोना को दी मात ,कोविड अस्पताल से छुट्टी - Bemetar covid care center

बेमेतरा में पूर्व कैबिनेट मंत्री दयालदास बघेल की दोबारा रूटीन टेस्ट में कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें 14 दिन होम क्वाॅरेंटाइन में रहने की हिदायत दी है.

Former minister Dayal Das Baghel
पूर्व मंत्री दयालदास बघेल ने कोरोना को दी मात

By

Published : Aug 17, 2020, 3:14 PM IST

बेमेतरा : पूर्व कैबिनेट मंत्री दयालदास बघेल इलाज के बाद कोरोना से स्वस्थ हो गए हैं. उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. जिसके बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. इससे पहले दयालदास बघेल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए जिला कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया था. डिस्चार्ज के साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें 14 दिन होम क्वाॅरेंटाइन में रहने की हिदायत दी है.

पूर्व मंत्री दयालदास बघेल ने कोरोना को दी मात

पूर्व मंत्री दयालदास बघेल ने ETV भारत से बातचीत में बताया कि उनका कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद वे वापस गृह ग्राम कुंरा लौट आए हैं. जहां शासकीय नियम और जनहित को ध्यान में रखते हुए, वे 14 दिनों तक क्वाॅरेंटाइन में रहेंगे. वहीं इस दौरान लोगों से मुलाकात नहीं करेंगे.उन्होंने बताया कि वे पूरी तरह से स्वास्थ्य हैं.

पढ़ें:-SPECIAL: कोरोना संक्रमण के बीच छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र, जानिए कितना तैयार है सदन

दशगात्र कार्यक्रम से शामिल होने से हुआ था संक्रमण
बता दें कि 4 अगस्त को पूर्व मंत्री दयालदास बघेल के पिता बसावन बघेल के निधन पर दशगात्र कार्यक्रम रखा गया था. जिसमें शामिल होने के लिए दयालदास बघेल के घर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक पहुंचे थे. वहीं दूसरे दिन नेता प्रतिपक्ष कौशिक का कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया था, जिसके बाद उनके संपर्क में आए पूर्व मंत्री दयाल दास बघेल का भी टेस्ट किया गया था. जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिन्हें 11 अगस्त को बेमेतरा कोविड केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं ग्राम कुंरा में 30 अन्य लोगों का भी कोरोना टेस्ट कराया गया था. जिनमें सभी नेगेटिव पाए गए हैं. पूर्व कैबिनेट मंत्री दयाल दास बघेल की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं और उनके चाहने वालों ने सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details