कोंडागांव:केशकाल में राम मंदिर का शिलान्यास और भूमि पूजन को लेकर नगरवासियों ने जमकर उत्साह मनाया. भूमिपूजन होते ही केशकाल की गली-गली जय श्रीराम के जयघोष से गुंजायमान होने लगी. बरसों के इंतजार के बाद देश भर की जनता की आस्था से जुड़ा सपना पूरा हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा बुधवार दोपहर 12 बजकर 42 मिनट पर मुहूर्त के अनुसार अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन सम्पन्न हुआ, जिसके बाद से पूरे देश में खुशी का माहौल है. इसी को लेकर कोंडागांव जिले के केशकाल में भी जमकर खुशियां मनाई जा रही है, जहां नगर के नाका चौक पर भगवान राम की प्रतिमा रख हवन पूजन कर जमकर आतिशबाजी कर खुशियां मनाई गई.
इस अवसर पर रामभक्तों द्वारा नाका चौक के पास भगवान राम की प्रतिमा का आकर्षक श्रृंगार किया गया. साथ ही दीप जलाकर भगवान का स्वागत किया गया. इस मौके पर शहर में रामभक्तों ने आतिशबाजी कर दीवाली जैसा माहौल बनाया, साथ ही जमकर श्रीराम के जयकारे भी लगाए गए. साथ ही रामभक्तों द्वारा भूमिपूजन की खुशी और उत्साह दर्शाते हुए मंगलवार की रात में ही नगर भर की दुकानों के सामने भगवा झंडे लगाकर पूरे नगर को भगवामय कर दिया गया है.