रायगढ़: छत्तीसगढ़ सरकार ने राजीव गांधी न्याय योजना के तहत दूसरी किस्त की राशि किसानों के खातों में ट्रांसफर कर दी है, इसे लेकर किसानों में खुशी है. किसानों की भीड़ अब बैंकों के सामने इस राशि को निकालने के लिए दिखाई दे रही है.सारंगढ़ में भी किसान समर्थन मूल्य की अंतर राशि को निकालने के लिए सुबह से ही बैंक पहुंच रहे हैं, जिससे बैंक के सामने लंबी लाइन लग गई है.
बैंकों में लगी किसानों की भीड़ छत्तीसगढ़ सरकार ने खरीफ फसल की धान की 2500 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदी की थी, जिसकी अंतर राशि की दूसरी किस्त राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत किसानों के खाते में ऑनलाइन जमा की गई है. खाते में राशि जमा होने की जानकारी मिलते ही किसान पैसे लेने के लिए बैंक में सुबह से ही पहुंच रहे हैं.बोनस की राशि लेने के लिए किसान भूखे-प्यासे रहकर घंटों लाइन में खड़े हैं और अपनी बारी का इंतजार करते नजर आ रहे हैं.
पढ़ें:- राज्य स्वच्छ भारत मिशन की प्रविष्टि भेजने की अंतिम तिथि बढ़ी, 31 अगस्त तक कर सकेंगे आवेदन
बैंक से पैसा निकालने उमड़ी किसानों की भीड़
राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत भूपेश सरकार ने प्रदेश के सभी किसानों के खाते में अंतर राशि की दूसरी किस्त जमा करा दी है. कोरोना काल में किसानों को धान का बोनस मिलने से खुश हैं.वर्तमान में किसानों को कृषि कार्य और फसलों के लिए कई तरह की कीटनाशक दवाई और खेतों में काम करने वाले मजदूरों के लिए राशि की सख्त आवश्यकता है. इसीलिए किसान बिना देरी किए पैसा निकालने के लिए बैंक पहुंच रहे हैं. सारंगढ़ की सरकारी बैंक में बोनस राशि लेने के लिए किसान भीड़ उमड़ी हुई है और बैंक खुलने से पहले ही लाइन लगाकर राशि निकाल रहे हैं, जहां नगर के बैंक के बाहर भीड़ धार देखी जा रही है और आने जाने वाले लोगों को परेशानी भी हो रही है, बैंक में किसी प्रकार की पार्किंग व्यवस्था न होने के कारण रोड पूरी तरह जाम हो गई है .