कवर्धा : पंडरिया ब्लॉक में शानिवार शाम से मौसम में आए अचानक बदलाव के बाद लगातार रिमझिम बारिश हो रही है. इस बारिश से लोगों को उमस और तेज गर्मी से राहत मिली है. वहीं किसानों के माथे से चिंता की लकीर गायब हो गई है.
कवर्धा में एक सप्ताह बाद हुई बारिश क्षेत्र में एक सप्ताह से लगातार तेज धूप व उमस से लोग परेशान थे, लेकिन 15 अगस्त की शाम से शुरू हुई बारिश आज दिनभर होती रही. बारिश से ठंडी हवाएं चलने लगी जिससे तापमान में गिरावट आई है. खेती किसानी से जुड़े व्यवसाय करने वाले किसानों को भी इस बारिश से फायदा होने का अनुमान है. शहरों की अपेक्षा ग्रामीण इलाकों में अब तक पर्याप्त बारिश हुई है.
कवर्धा में एक सप्ताह बाद हुई बारिश पढ़ें:- राजधानी में शनिवार रात से हो रही बारिश, लोगों को गर्मी से मिली राहत
प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना
बारिश से लोगों को राहत और किसानों के चहरे पर मुस्कान जरूर आई है.लेकिन लगातार बारिश की वजह से आज अन्य कारोबार बंद रहे. शहर में सड़कों पर भी लोगों की आवाजाही भी बहुत कम रही.वहीं ग्रामीण इलाकों में लोग अपने-अपने खेतों में नजर आए. करीब एक सप्ताह बाद हुई बारिश से खेतों में पानी भरने लगा है. जिससे खेतों में रुके हुए कार्य दोबारा शुरू हो गए हैं. मौसम विभाग ने भी प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की सूचना जारी की है. रायपुर , दुर्ग , बिलासपुर , सरगुजा में आज दिनभर बारिश होने की संभावना जताई गई है. वहीं बीजापुर जिले में अति वर्षा के कारण बस्तर संभाग के दक्षिण भाग में बाढ़ की स्थिति पैदा हो सकती है.