रायपुर:कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए रायपुर में 21 सितंबर रात 9 बजे से 28 सितंबर रात 12 बजे तक टोटल लॉकडाउन लगाया गया है. इसी के मद्देनजर राजधानी को शासन ने 21 से 28 सितंबर तक पूरी तरह बंद करने का फैसला लिया है. बता दें की राजधानी में कोविड मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इससे निपटने के लिए शासन-प्रशासन लगातार कई तरह की कोशिश कर रहा है.
शासन की ओर से रायपुर में कोविड जांच के लिए कई सेंटर भी बनाए गए हैं, जिसमें कोई भी व्यक्ति जाकर अपना कोरोना टेस्ट करा सकता है. वो भी बिलकुल फ्री. बता दें कि शासन की ओर से मोबाइल वैन भी संचालित की गई है, जिसके जरिए दूर दराज के इलाकों में लोगों की कोरोना जांच हो रही है. जिससे कि शहर में ज्यादा से ज्यादा टेस्ट हो सके और समय रहते लोगों को कोविड संक्रमण से बचाया जा सके.
कोरोना वॉरियर्स की भूमिका निभा रहे बिजली कर्मचारी
वहीं लोग कोरोना संक्रमण को लेकर डरे हुए हैं, लेकिन इन सब के बीच कुछ लोग कोरोना वॉरियर्स की भूमिका निभा रहे हैं. इसमें कई तरह के लोग शामिल हैं. उसी में से एक है बिजली विभाग के कर्मचारी जो लोगों को घर पर सुरक्षित रखने के लिए खुद बाहर निकल रहे हैं. साथ ही इस मुश्किल घड़ी में लोगों की बिजली से संबंधित शिकायतों को समय से ठीक कर रहे हैं, जिससे कि लोग घरों पर सुरक्षित रह सकें. क्योंकि आज बिजली के बिना कुछ भी संभव नहीं है.