दुर्ग:जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जानकारी के मुताबिक, दुर्ग रेंज के आईजी विवेकानंद सिन्हा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, आईजी ने कुछ दिन पहले कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हालांकि उन्हें किसी भी तरह का कोई लक्षण नहीं है. जानकारी के मुताबिक आईजी घर में ही आइसोलेट रहेंगे. वहीं आईजी कार्यालय में पदस्थ अर्दली और वाहन चालक सहित 5 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं.
दुर्ग रेंज के आईजी पाए गए कोरोना पॉजिटिव कोरोना से अब तक दुर्ग में 100 से ज्यादा लोगों की मौत
सभी लोगों का 21 सितंबर को कोरोना टेस्ट किया गया था, जिसकी मंगलवार को रिपोर्ट आई है. रिपोर्ट में आईजी विवेकानंद सिन्हा सहित 6 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बता दें कि मंगलवार को दुर्ग में 281 नए केस मिले हैं. जिले में अब तक 11 हजार पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं, जबकि कोरोना से मंगलवार को 5 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, जिले में कोरोना से अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. जिले में सोमवार को सबसे ज्यादा 519 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई थी.
छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी
छत्तीसगढ़ में अब तक कई नेता, मंत्री, प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारी सहित पुलिसकर्मी और स्वास्थ्य कर्मचारी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. जिसके कारण कई नेताओं के भवनों और प्रशासनिक कार्यालायों को सील भी किया जा चुका है. वहीं कोरोना से कई नेताओं, स्वास्थ्यकर्मियों और पुलिसकर्मियों की मौत भी हो चुकी है.
पूर्व मंत्री की पत्नी की कोरोना संक्रमण से मौत
पूर्व मंत्री और मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले की पत्नी द्वारका मोहले की कोरोना से मौत हो गई है. 18 सितंबर को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उनका होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा था.
छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या 1 लाख 10 हजार के पार
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. प्रदेश में मंगलवार को 2 हजार 197 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 1 लाख 10 हजार 655 हो गई है. इनमें से 78 हजार 514 मरीजों को पूरी तरह से ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. वहीं एक्टिव केस की संख्या 31 हजार 225 है, जबकि मंगलवार को 14 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई है. प्रदेश में अब तक कुल 916 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.