जशपुर : जिले के किसानों को सहकारी समितियों के माध्यम से खाद और बीज सहजता से उपलब्ध कराया जा रहा है. किसानों में भी समय पर और जरूरत के अनुसार खाद बीज मिलने से खुशी का माहौल है. जिले में खरीफ फसल की अच्छी पैदावर के लिए किसान सहकारी समितियों से आवश्यकतानुसार खाद बीज का उठाव कर रहे हैं.
किसानों को खाद-बीज का वितरण उपसंचालक कृषि एमआर भगत ने बताया कि जिले में खाद-बीज की कोई कमी नहीं है और स्थिति की नियमित माॅनिटरिंग भी की जा रही है. जिले के 17 सहकारी समितियों में कुल 9163.53 मिट्रिक टन खाद का भंडारण किया गया है, जिसके अंतर्गत जिले के सभी सहकारी समितियों में 7981.04 मिट्रिक टन खाद का किसानों को वितरण किया गया है.
खाद और बीज का वितरण
उन्होने बताया कि अब तक जिले के किसानों को 3563.79 मिट्रिक टन यूरिया, 497.70 मिट्रिक टन NPK, 2920.50 मिट्रिक टन DAP, 631.70 मिट्रिक टन सुपर और 367.35 मिट्रिक टन पोटाश का वितरण किसानों को किया गया है. इसी प्रकार कुल 12 हजार 588 क्विंटल धान बीज का भंडारण सहकारी समितियों में किया गया था, जिसमें 11 हजार 193.80 क्विंटल बीज का वितरण जिले के किसानों को किया गया है.
पढ़ें:- राजीव गांधी के सतत न्याय के सपने को सार्थक आकार देते हुए गढ़ रहे नवा छत्तीसगढ़
मांग के अनुसार खाद और बीज की आपूर्ति
जिले में अब तक कुल 2028.34 लाख रुपये का नकद और खाद-बीज के रूप में कर्ज दिया गया है. किसानों में आई जागरूकता की वजह से ज्यादा से ज्यादा प्रमाणित और आधार बीजों का इस्तेमाल किया जा रहा है. जिसके कारण बीजों की मांग में वृद्धि हुई है. कृषि विभाग की ओर से किसानों की मांग के अनुसार बीजों की आपूर्ति की गई है. समिति की ओर से किसानों की आवश्यकता और मांग के अनुसार खाद-बीज का भंडारण किया जाता है. वहीं किसी केन्द्र में खाद-बीज की उपलब्धता न होने पर केन्द्र के पास उपार्जन केन्द्रों में किसानों के लिए खाद-बीज उठाव के लिए औपचारिक व्यवस्था उपलब्ध होती है.