छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / briefs

बेमेतरा: टीआई और उपनिरीक्षक के साथ परिवार के लोग कोरोना संक्रमित, सिटी कोतवाली सील - Corona positive found in City Kotwali bemetara

बेमेतरा सिटी कोतवाली में 7 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमें सिटी कोतवाली टीआई के परिवार से 4 और उपनिरीक्षक के परिवार से 3 लोग शामिल हैं. प्रशासन ने पुलिस थाना ग्राउंड को सील कर दिया है और आसपास के एरिया में टेंट लगाकर थाने का संचालन किया जा रहा है.

Corona positive patient in bemetara
टीआई और उपनिरीक्षक के साथ परिवार के लोग कोरोना संक्रमित

By

Published : Aug 13, 2020, 1:43 PM IST

बेमेतरा : जिले में एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दे दी है. नगर के सिटी कोतवाली में 7 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सिटी कोतवाली टीआई के परिवार से 4 लोग और उपनिरीक्षक, उनकी पत्नी और बच्चा पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद से प्रशासन ने पुलिस थाना ग्राउंड को सील कर दिया है. मुख्य गेट पर ताला लगा दिया गया है.

सिटी कोतवाली सील

बता दें कि बुधवार को सिटी कोतवाली में उपनिरीक्षक, उनकी पत्नी और बच्चे को कोरोना पॉजिटिव पाया गया. इसके बाद उनके साथ ही पड़ोस में रह रहे टीआई के परिवार ने कोविड टेस्ट कराया, जिसमें टीआई के परिवार के 4 सदस्य कोविड पाॅजिटिव मिले.सभी को कोविड केयर सेंटर में रखा गया है. सिटी कोतवाली क्षेत्र को पूरी तरह बन्द कर दिया गया है.

थाने के संचालन के लिए दूसरी व्यवस्था

सिटी कोतवाली में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद थाना परिक्षेत्र को सील कर दिया गया है और आवागमन में प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसके बाद अब थाने का संचालन टेंट लगाकर आसपास किया जाएगा, जिससे क्षेत्र में कानून व्यवस्था सुचारू रूप से जारी रहे. इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों ने दी है. बता दें कि जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है, इसे लेकर चिंता बढ़ गई है.

पढ़ें:- दुर्ग: कोरोना संक्रमित शवों के अंतिम संस्कार के लिए अलग मुक्तिधाम की मांग

जिले में 2 दिन पहले सिर्फ दो ही पॉजिटिव मरीज थे, लेकिन पिछले 36 घंटों में करीब 45 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. देर रात रायपुर AIIMS की जारी रिपोर्ट में बेमेतरा जिले में 20 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसकी अभी पतासाजी की जा रही है. पॉजिटिव पाए गए लोगों को इलाज के लिए जिला कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details