मुंगेली : जिले में राजीव गांधी की जयंती मनाई गई. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजीव भवन की नींव रखी. कांग्रेस विंग ने राजीव गांधी की याद में अपने-अपने घरों में पौधे रोपे. लोरमी में युवक कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश वैष्णव के नेतृत्व में गौठान में पौधा रोपा गया.
देशभर में गुरुवार को कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी की जयंती मनाई. इस दौरान मुंगेली जिले में भी पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती मनाई गई. कांग्रेस के कार्यकर्ता, नेता और जनप्रतिनिधियों ने राजीव भवन के लिए भूमिपूजन किया. इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी को नमन किया.
किसान न्याय योजना की दूसरा किश्त
लोरमी में राजीव गांधी की जयंती पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नवागांव दयाली के गौठान में जाकर पौधरोपण किया. इस अवसर पर लोरमी युवक कांग्रेस के अध्यक्ष प्रकाश वैष्णव ने कहा कि प्रदेश के किसान हितैषी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की संकटकालीन स्थिति में भी राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत जिले के 71 हजार 164 किसानों के बैंक खाते में दूसरी किश्त ट्रांसफर किया है. दूसरी किश्त में जिले में 58 करोड़ 57 लाख 57 हजार रुपये की राशि ट्रांसफर की गई है. जिसने किसानों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी है.