सरगुजा: कोरोना संक्रमण काल के दौरान केंद्र सरकार द्वारा NEET और JEE की परीक्षाएं आयोजित करने के खिलाप देशभर में विरोध किया जा रहा है. शनिवार को कांग्रेस पार्टी द्वारा केंद्र के इस फैसले के विरोध में ऑनलाइन धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया है. इस दौरान कांग्रेस ने सोशल मीडिया और अन्य वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर परीक्षा के संचालन को लेकर विरोध जताया. इसके साथ ही कांग्रेस ने शनिवार को कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है. साथ ही राष्ट्रपति से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की गई है.
बता दें, केंद्र सरकार द्वारा सितम्बर महीने में NEET और JEE की परीक्षाएं आयोजित करने का फैसला किया गया है. केंद्र सरकार के इस फैसले से छात्र-छात्राओं में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है. सबसे बड़ी बात यह है कि देश के अनेकों राज्यों में आवागमन भी ठप है और सार्वजनिक परिवहन बंद है.