छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / briefs

जगदलपुर: अस्थाई सब्जी बाजार पहुंचकर कलेक्टर और एसपी ने जानी व्यापारियों की समस्या - Jagdalpur news

बस्तर कलेक्टर रजत बंसल और पुलिस अधीक्षक दीपक झा जगदलपुर के अस्थाई सब्जी मार्केट की व्यवस्था का निरीक्षण करने पहुंचे थे. जहां वे व्यापारियों को हो रही समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया.

Vegetable Market Inspection
सब्जी मार्केट का निरीक्षण

By

Published : Aug 26, 2020, 5:55 PM IST

जगदलपुर: कलेक्टर रजत बंसल और पुलिस अधीक्षक दीपक झा शहर के अस्थाई सब्जी मार्केट की व्यवस्था का जायजा लेने साइकिल से निकले थे. दोनों अधिकारियों ने सबसे पहले पुराने मंडी परिसर में संचालित अस्थाई थोक मार्केट की व्यवस्था का जायजा लिया. यहां पर उन्होंने व्यापारियों से चर्चा की, जिसमें व्यापारियों से अपनी समस्याएं बताई.

व्यापारियों की समस्या पर कलेक्टर ने कहा कि छोटे व्यापारियों को किसी प्रकार की अव्यवस्था का सामना नहीं करना पड़ेगा. परिसर में व्यवस्थाओं का दुरुस्त करने और अन्य व्यापारियों द्वारा बताई समस्याओं को एक सप्ताह में दूर करने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने निगम आयुक्त को पार्किंग स्थल की व्यवस्था को सुधारने को कहा है. इसके बाद कलेक्टर बंसल ने महारानी अस्पताल का निरीक्षण किया और स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए.

समस्याओं के निराकरण करने का आश्वासन
कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक शहर के प्रमुख बाजार स्थल संजय मार्केट में व्यापारियों और चेम्बर्स ऑफ कामर्स के प्रतिनिधियों से चर्चा की. यहां पर गोदाम व्यवस्था, पार्किंग सहित अन्य समस्याओं के संबंध में व्यापारियों ने कलेक्टर को जानकारी दी. साथ ही व्यापारियों ने कलेक्टर को आश्वस्त किया कि, कोरोना संक्रमण के चलते छोटे पसरी वालों को संजय बाजार में बैठने नहीं दिया जाएगा. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बाजार को व्यवस्थित रूप से संचालित करेंगे और आगामी 15 दिन में बैठक कर इस संबंध में चर्चा करेंगे. कलेक्टर बंसल ने उनके समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया है. इसके अलावा उन्होंने इतवारी बाजार, गीदम रोड में अस्थाई सब्जी बाजार का निरीक्षण किया.

पढ़ें:- SPECIAL: बिजली विभाग को कोरोना का करंट, सप्लाई का लोड बढ़ा और बिल वसूली घटी

कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने राष्ट्रीय राजमार्ग गीदम रोड में लगाए जा रहे फुटकर सब्जी व्यापारियों और खरीदारों के जान-माल का नुकसान न हो इसके लिए मिशन कम्पाउंड ग्राउंड में अस्थाई रूप से सब्जी मार्केट लगाने के लिए निगम आयुक्त को निर्देशित किया है. इस दौरान अपर कलेक्टर अरविंद एक्का, आयुक्त नगर निगम प्रेमकुमार पटेल, एसडीएम जगदलपुर प्रवीण वर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details