जशपुर :कलेक्टर महादेव कावरे ने फरसाबहार विकासखंड के निरीक्षण के दौरान उड़ीसा की सीमा पर स्थित लवाकेर चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने चेकपोस्ट में उड़ीसा सहित अन्य राज्यों से आने वाले लोगों के रिकॉर्ड संधारित करने के लिए रखे गए रजिस्टर की जांच भी की. इस दौरान जिलाधीश ने ड्यूटी पर मौजूद न होने पर ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक को निलंबित कर दिया.
लवाकेर चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण जशपुर जिला प्रशसान ने कोरोना वायरस से बचाओ और अन्य राज्यों से आने जाने वाले लोगों पर निगरानी रखने के साथ ही चेक पोस्ट पर वाहनों का रिकार्ड संधारित करने कहा है. कर्मचारियों को रजिस्टर में आने-जाने वाले लोगों का रिकॉर्ड सही-सही मेनशन करने का निर्देश दिए गए हैं. रजिस्टर में नाम, पता, मोबाइल नंबर के साथ ही जिले का नाम भी दर्ज करने को कहा गया है.
ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक निलंबित
कलेक्टर ने निरीक्षण के समय चेक पोस्ट में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की जानकारी लेकर कर्मचारियों को नियमित मानीटरिंग करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने चेक पोस्ट में मास्क और सैनिटाइजर के उपयोग के साथ ही, हाथ धोने के लिए साबुन और पानी की व्यवस्था, सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य सभी नियमों का पालन करने के निर्देश दिया है.
लवाकेर चेक पोस्ट का औचक निरिक्षण पढ़ें:- जशपुर: 3 सीआरपीएफ जवान सहित 9 नए कोरोना मरीजों की पहचान, एक्टिव केसों की संख्या हुई 52
इस दौरान चेक पोस्ट में चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों की ओर से अपने कार्य के प्रति लापरवाही बरतने के पर उसे निलंबित कर दिया है. जानकारी के मुताबिक ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक बोधसागर साय है, जिनकी ड्यूटी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लावाकेरा चेक पोस्ट में लगाई गई थी, लेकिन मंगलवार को कलेक्टर महादेव कावरे ने जब यहां निरीक्षण किया तो बोधसागर साय ड्यूटी पर मौजूद नहीं मिला. इस लापरवाही को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर ने उसे फौरन निलंबित करने के आदेश दिया.