नक्सली हथियार छोड़कर बात करते हैं तो सरकार है तैयार : भूपेश बघेल - नक्सल समस्या पर बातचीत के लिए तैयार है सरकार
भूपेश बघेल ने नक्सलियों से बातचीत के सवाल पर कहा कि, 'अगर नक्सली बिना शर्त हथियार छोड़कर बातचीत के लिए तैयार हैं तो सरकार भी इसके लिए तैयार है'.
सीएम भूपेश बघेल.
धमतरी: नक्सली नेता द्वारा बातचीत की पहल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि, 'अगर नक्सली निशर्त और हथियार छोड़कर बात करते हैं, तो सरकार भी बातचीत करने को तैयार है. इससे पहले आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने भी कहा था कि प्रदेश सरकार शांति चाहती है. छत्तीसगढ़ में नक्सल समस्या विकराल रूप ले चुकी है, आए दिन मुठभेड़ में जवान जान गंवा रहे हैं तो वहीं इस मुठभेड़ में कभी-कभी ग्रामीणों की भी मौत हो जाती है.