छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / briefs

सीएम बघेल ने जन्मदिन के अवसर पर की अत्याधुनिक एम्बुलेंस सेवा की शुरुआत - Ambulance equipped with medical facilities

रायपुर नगर निगम की ओर से अत्याधुनिक चिकित्सीय सुविधाओं से लैस एम्बुलेंस का परिचालन किया जाएगा. जिसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जन्मदिन के अवसर पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

inaugurates Hitech Ambulance
अत्याधुनिक एम्बुलेंस लोकार्पण

By

Published : Aug 23, 2020, 7:25 PM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 23 अगस्त को अपने जन्मदिन के अवसर पर रायपुर नगर निगम में अत्याधुनिक चिकित्सीय सुविधाओं से युक्त एम्बुलेंस वाहन को हरी झंडी दिखाकर सेवा की शुरुआत की.

अत्याधुनिक एम्बुलेंस लोकार्पण

मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि यह अत्याधुनिक एम्बुलेंस कोरोना संकट के इस दौर में प्रदेशवासियों के लिए हितकारी साबित होगी. रायपुर नगर निगम ने इस अत्याधुनिक एम्बुलेंस को निजी कंपनी से खरीदा है, जिसकी कीमत लगभग 16 लाख 25 हजार रुपये है. यह एम्बुलेंस अत्याधुनिक चिकित्सीय सुविधाओं से लैस है.

एम्बुलेंस में कई सुविधाएं उपलब्ध
यह पहली ऐसी एम्बुलेंस है, जो पूरी तरह वातानुकूलित होने के साथ ही उसमें वेंटिलेटर की भी सुविधा उपलब्ध है.एम्बुलेंस में लगा ऑटोमैटिक स्ट्रैचर जरूरत के वक्त बिस्तर में भी परिवर्तित किया जा सकता है. आकार में बड़ी होने के कारण गम्भीर अवस्था वाले मरीजों की देखरेख के लिए परिजन भी इस एम्बुलेंस में सहजता से आ सकते हैं. वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए, यह एम्बुलेंस शहरवासियों के लिए मददगार साबित होगा.वहीं एम्बुलेंस अत्याधुनिक होने की वजह से गंभीर स्थिति में मरीजों को हॉस्पिटल तक ले जाने में स्वास्थ्य कर्मियों सहायता मिलेगी.

अत्याधुनिक एम्बुलेंस लोकार्पण

पढ़ें:- कोविड19: इंडिया ओआरजी ने छत्तीसगढ़ के मेडिकल बुलेटिन को बताया देश में सबसे बेहतर

इस अवसर पर कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे और जिला प्रशासन और नगर निगम के अधिकारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details