छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / briefs

बीजापुर में ETV भारत की खबर का असर, नालियों की साफ-सफाई का काम शुरू - Bijapur news

ETV भारत की खबर का असर हुआ है. ETV भारत ने भोपालपटनम नगर पंचायत में नालियों के जाम होने की खबर दिखाई थी. खबर दिखाने के बाद नगर पंचायत हरकत में आया और जेसीबी से नालियों की साफ सफाई का काम शुरू किया गया है.

Rainwater drainage
नालियों की साफ सफाई का काम शुरू

By

Published : Aug 10, 2020, 3:36 PM IST

बीजापुर : ETV भारत की खबर का असर हुआ है. बारिश के पानी से नगर में नालियों के जाम होने की खबर को ETV भारत ने प्राथमिकता से दिखाया था. खबर दिखाने के बाद नगर पंचायत हरकत में आया और जेसीबी से नालियों की साफ सफाई का काम शुरू किया गया है. नगर पंचायत के कर्मचारी जेसीबी के जरिए जमा हुए बारिश के पानी की निकासी के लिए रास्ता बनाया और जाम हुई सड़कों को खोला गया.

नालियों की साफ सफाई का काम शुरू

भोपालपटनम में रविवार को हुए 3 घंटे की बारिश ने नगर पंचायत की पोल खोल दी. भारी बारिश के कारण कई जगहों पर पानी जमा हो गया है और पानी निकासी नहीं हो पा रहा था. वहीं कई स्थानों पर नालियों की सफाई न होने के कारण बारिश के पानी की निकासी नहीं हो रही थी,जो ओवर फ्लो होकर सड़कों पर बह रहा था, जिसकी वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ें:-ETV भारत की खबर का असर, क्षतिग्रस्त पुल से आवागमन हुआ बंद

पानी जाम होने से लोग परेशान
शहर की निचली बस्तियों में पानी घुस गया था. वार्ड क्रमांक 7 और वार्ड क्रमांक 9 सहित कुछ और बस्तियों में पानी लबालब भरा गया.नगर के रालापल्ली मोहल्ले और BSNL ऑफिस के पास बारिश का पानी जमा होने से राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. पिछले 3 घंटे से लगातार हो रही बारिश से नगर की कई नालियां जाम हो गई थी. पानी निकासी के लिए जगह नहीं था,जबकि बारिश के पहले नगर पंचायत में पूरे नाली निर्माण और पानी जाने के लायक काम कराने की बात कही थी. मात्र 3 घंटे की बारिश में ही शहर का हाल सबसे बुरा हो गया. कई इलाकों में जल जमाव की समस्या देखने को मिली. प्रशासन हरकत में आया और शहर के नालियों की साफ सफाई में जुट गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details