राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ टीचर्स ब्लॉक इकाई मोहला के पदाधिकरियों ने विभिन्न मांगों को लेकर शनिवार को मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के नाम मोहला एसडीएम सीपी बघेल को ज्ञापन सौंपा है.
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ब्लॉक इकाई मोहला के ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र पटेल ने बताया कि जन घोषणा पत्र में क्रमोन्नति सहित विभिन्न मांगों को शामिल किया गया था. लेकिन अबतक क्रमोन्नति नहीं दिया गया है. साथ ही पदोन्नति, वेतन विसंगति दूर करने, एनपीएस की जगह पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने, अनुकम्पा नियुक्ति और लंबित महंगाई भत्ता को प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के नाम मोहला एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है.