राजनांदगांव : शनिवार तड़के 5 बजे बर्फानी धाम के पास नेशनल हाईवे नंबर-5 पर हाईकोर्ट के जज गौतम चौरडिया के बेटे श्रेयांश चौरडिया की सड़क हादसे में मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार श्रेयांश चौरडिया अपने घर से सुबह करीब 5 बजे पेट्रोल डलवाने के लिए पेट्रोल पंप की ओर निकला था, इस दौरान श्रेयांश की कार सामने जा रहे ट्रेलर से जा टकराई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए.
बताया जा रहा है कि आरके नगर में बरफानी बाबा आश्रम के पास गुरुनानक चौक पर कार सामने से जा रहे ट्रेलर में जा घुसी. हादसे में श्रेयांश को गंभीर चोटें आई थी,जिसे आसपास के लोगों की मदद से मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया ,जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.