छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / briefs

छत्तीसगढ़ शासन ने समाज कल्याण विभाग के 8 अधिकारियों का किया तबादला - Transfer of Social Welfare Department officers

छत्तीसगढ़ शासन ने समाज कल्याण विभाग के आठ अधिकारियों का आगामी आदेश तक अस्थायी रूप से पदस्थापना आदेश जारी किया है.

Transfer of Social Welfare Department officers
समाज कल्याण विभाग में तबादला

By

Published : Aug 13, 2020, 7:41 PM IST

रायपुर:राज्य सरकार ने एक बार फिर से समाज कल्याण विभाग में तबादला आदेश जारी किया है. राज्य शासन ने 13 अगस्त को समाज कल्याण विभाग के आठ अधिकारियों का आगामी आदेश तक अस्थायी रूप से पदस्थापना आदेश जारी किया है. मंत्रालय महानदी भवन से समाज कल्याण विभाग द्वारा इस आशय का आदेश जारी कर दिया गया है.

समाज कल्याण विभाग में तबादला

इनका हुआ पदस्थापना देखें सूची:-

  • अधीक्षक सुचिता मिंज प्रभारी उप संचालक और अधीक्षक शासकीय श्रवण बाधितार्थ विद्यालय जशपुर को प्रभारी उप संचालक जिला जशपुर के पद पर पदस्थ किया गया है.
  • सहायक संचालक नदीम काजी प्रभारी उप संचालक कोंडागांव को प्रभारी उप संचालक बालोद के पद पर पदस्थ किया गया है.
  • सहायक संचालक धर्मेंद्र साहू प्रभारी उप संचालक महासमुंद को संचालक कार्यालय, समाज कल्याण रायपुर में उप संचालक पद पर नवीन पदस्थापना दी गई है.
  • इसी तरह अधीक्षक मती संगीता सिंह शासकीय श्रवण एवं दृष्टि बाधित विद्यालय मठपुरैना, रायपुर को प्रभारी उप संचालक महासमुंद के पद पर पदस्थ किया गया है.
  • अधीक्षक मती वैशाली मरड़वार श्रवण बाधित विद्यालय, धमतरी को प्रभारी उप संचालक जिला बस्तर के पद पर पदस्थ किया गया है.
  • अधीक्षक अरविंद गेडाम, शासकीय बौद्धिक मंदता विद्यालय बीजापुर को विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के पद पर पदस्थ किया गया है.
  • मती बेनेदिक्ता तिर्की, अधीक्षक बौद्धिक मंदता विद्यालय, नारायणपुर को प्रभारी उप संचालक सूरजपुर के पद पर पदस्थ कियागया है.
  • उपसंचालक आरएन बोस उप संचालक, राज्य संसाधन एवं पुनर्वास केन्द्र रायपुर को संचालक कार्यालय, समाज कल्याण रायपुर में उप-संचालक के पद पर नवीन पदस्थापना दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details