बालोद:डौंडी ब्लॉक के आमडुला गांव में एक नई नवेली दुल्हन के गायब होने से हड़कंप मच गया. पूरे गांव में दुल्हन के चर्चे थे. पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन दुल्हन का कुछ पता नहीं चल पाया. कुछ दिन बाद पुलिस को सूचना मिली की गुमशुदा दुल्हन चारामा में घर बसा चुकी है. दरअसल भैसाकन्हार गांव के एक परिवार में पूरे रस्मों रिवाज के साथ लड़की की शादी हुई थी. शादी के बाद ससुराल पहुंचते ही दुल्हन वहां से अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई.
आमडुला गांव से बारात लेकर लड़का भैसाकन्हार गांव पहुंचा था. शादी संपन्न होने के बाद लड़की की बिदाई की गई. दूल्हा-दुल्हन का जोर-शोर से ससुराल में स्वागत किया गया. लॉकडाउन के दौरान संख्या से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने की सूचना मिलने पर पुलिस भी वहां पहुंची. समझाइश के बाद मामला शांत हुआ और 10 लोगों की बीच में बाकी की रस्म पूरी की गई.