कवर्धा:महाराष्ट्र, पंजाब और केरल में कोरोना का नया स्ट्रेन मिलने के बाद छत्तीसगढ़ में अलर्ट जारी है. एहतियातन सभी जिलों को अतिरिक्त सावधानी बरतने के निर्देश जारी किए गए है. इस अलर्ट की सच्चाई जानने ETV भारत की टीम कवर्धा जिले से 65 किलोमीटर दूर छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की सीमा धवईपानी गांव पहुंची. जहां ना तो स्वास्थ्य विभाग की कोई टीम है ना ही कोई पुलिस का जवान. बिना रोक टोक यूपी, बिहार, राजस्थान, एमपी के लोग आना-जाना कर रहे हैं.
कोरोना को लेकर गंभीर नहीं कवर्धा जिला प्रशासन
दरअसल प्रदेश में काबू होता कोरोना कही फिर से बेकाबू ना हो जाए इसके लिए छत्तीसगढ़ से लगे महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश और मध्य प्रदेश सीमा पर स्वास्थ्य विभाग और पुलिस को तैनात करने का निर्देश शासन ने जारी किया है. इसके साथ ही दूसरे राज्यों से प्रदेश में दाखिल होने वाले लोगों का थर्मल स्केनिंग व कोरोना जांच करने को भी कहा गया है. इसके बावजूद कवर्धा जिला प्रशासन इसे लेकर गंभीर नहीं है.
कोरोना का खतरा, फिर भी खुले हैं बॉर्डर
ETV भारत की टीम ने धवईपानी गांव का दौरा किया. जिसके एक तरफ छत्तीसगढ़ है तो दूसरे तरफ मध्य प्रदेश है. जिला प्रशासन ने बॉर्डर खोल रखा है. बेरोकटोक लोग दूसरे प्रदेश मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, राजस्थान से आना-जाना कर रहे हैं. जिससे प्रदेश में कोरोना के नए स्ट्रेन का खतरा बढ़ गया है. बॉर्डर पर टीम ने आने-जाने वाले लोगों से पूछताछ भी की. लोगों ने बताया कि कहीं कोई जांच नहीं हो रही है. ना ही कोई स्वास्थ्य विभाग का अमला मिला ना ही पुलिस के जवान किसी तरह की पूछताछ कर रहे हैं.
कवर्धा जिले में अब तक 5958 लोग कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं. 73 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. अब भी 11 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है. बावजूद इसके कवर्धा जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी आंख मूंदे बैठे हुए है.
जिले मे कोरोना जांच के आकड़ें
टेस्ट-अब तक 156198