बिलासपुर:जिले के जयराम नगर के पास चोरी की मोटरसाइकिल बेचने के फिराक में घूम रहे एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी चोरी की बाइक का नंबर प्लेट बदलकर उसका यूज कर रहा था. पुलिस को गुमराह करने के लिए उसने बाइक पर प्रेस लिखवाया था.
दरअसल पुलिस को शनिवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक शख्स चोरी की मोटरसाइकिल बेचने के फिराक में जयराम नगर के आस-पास ग्राहक ढूंढ रहा है. सूचना पर थाना प्रभारी मस्तूरी फैजुल शाह ने एक टीम गठित की और उसे मौके पर कार्रवाई के लिए रवाना किया.
चोरी की बाइक बेचने के फिराक में घूम रहे शख्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार घेराबंदी कर आरोपी को किया गया गिरफ्तार
पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मौके पर घेराबंदी कर दी. इसी दौरान जयराम नगर फाटक के पास पुलिस को एक बाइक सवार मिला. जो पुलिस को आता देख वहां से भागने लगा. इसके बाद उसकी संदिग्ध गतिविधि को देखकर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया. साथ ही उससे पूछताछ की.
पूछताछ में आरोपी ने कबूला जुर्म
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राम निवास पैकरा बताया. इसके बाद पुलिस ने उससे बाइक के संबंध में पूछताछ की, जिसमें उसने बताया कि बाइक को उसके भाई ने तोरवा क्षेत्र से चोरी की थी. वहीं उसने पुलिस को बताया कि बाइक के संबंध में उसके पास कोई भी दस्तावेज नहीं है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी से और सख्ती से पूछताछ की,जिसमें उसने एक एक्टिवा बलौदाबाजार से चोरी करना बताया. जिसे वह अपने घर में छिपाकर रखा था. इसके बाद पुलिस की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके द्वारा चोरी की गई एक्टिवा को भी बरामद कर लिया है.
आरोपी ऐसे देता था चोरी की वारदात को अंजाम
आरोपी रामनिवास पैकरा ने पुलिस को बताया कि वह भीड़-भाड़ वाले जगह में बिना लॉक किये दो पहिया वाहन पर नजर रखता था और मौका पाकर चोरी की वारदात को अंजाम देता था.
आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज
जब्त दोनों बाइक की कीमत 60 हजार बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है . वहीं पूरी कार्रवाई में मस्तूरी थाना प्रभारी फैजुल शाह, प्रधान आरक्षक देवमुन पुहुप और आरक्षक संतोष पाटले की महत्वपूर्ण भूमिका रही.