छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / briefs

धमतरी: ग्रामीण पर भालू ने किया हमला, अस्पताल में चल रहा इलाज - धमतरी में भालू का आतंक

धमतरी के नगरी इलाके के खम्हरिया में भालू ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया. गम्भीर रूप से घायल व्यक्ति को ग्रामीणों और घरवालों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है.

Bear
भालू

By

Published : Sep 5, 2020, 4:32 PM IST

धमतरी: शनिवार को नगरी इलाके के खम्हरिया में भालू ने एक ग्रामीण पर हमला कर दिया. इस हमले में ग्रामीण बुरी तरह घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए नगरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

खम्हरिया के रहने वाले कुम्भकर्ण नेताम शनिवार की सुबह सांकरा के पास जंगल में कुछ काम से गया था. इसी बीच दो जंगली भालू ने उस पर हमला कर दिया. कुम्भकर्ण नेताम ने जैसे-तैसे भागकर अपनी जान बचाई.

जंगल से निकलकर सड़क पर पहुंचने के बाद लोगों ने घायल अवस्था में उसे देखकर घर पहुंचने में उसकी मदद की.गंभीर हालत को देखते हुए परिजनों और ग्रामीणों ने तत्काल उसे नगरी अस्पताल तक लाया जहां उसका उपचार जारी है. घायल कुम्भकर्ण के परिजनों ने वन विभाग से मुआवजे की मांग की है.

बस और ट्रक के बीच टक्कर, 8 मजदूर की मौके पर ही मौत 20 घायल

बता दें कि प्रदेश में लगातार भालुओं का आतंक बढ़ता जा रहा है, जिससे ग्रामीणों में दहशत है. वन विभाग भालुओं को लेकर अलर्ट है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details