छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / briefs

बलौदाबाजार: कलेक्टर ने की धान खरीदी की तैयारी की समीक्षा, फूड इंस्पेक्टर को नोटिस जारी - Balodabazar Collector took meeting to buy paddy

बलौदाबाजार कलेक्टर ने बुधवार को धान खरीदी की प्रारंभिक तैयारियों को लेकर अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली है. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को बीते सालों के अनुभव को ध्यान में रखकर उनसे सबक लेते हुए आगामी तमाम प्रक्रियाओं को समय-सीमा में पूरी करने को कहा है.

Balodabazar Collector Sunil Kumar Jain
बलौदाबाजार कलेक्टर सुनील कुमार जैन

By

Published : Sep 30, 2020, 7:06 PM IST

बलौदाबाजार :प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 के लिए जिले में धान खरीदी की तैयारियां शुरू हो गई हैं. कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने बुधवार को अधिकारियों की बैठक लेकर धान खरीदी की प्रारंभिक तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को बीते सालों के अनुभव को ध्यान में रखकर इनसे सबक लेते हुए आगामी तमाम प्रक्रियाएं समय-सीमा में पूर्ण करने को कहा है.

बलौदाबाजार कलेक्टर सुनील कुमार जैन

कलेक्टर ने बताया कि पिछले सीजन में जिले में साढ़े 6 लाख मीट्रिक टन धान का उपार्जन किया गया था. वहीं इस साल भी मौसम अनुकूल है. इसलिए साढ़े छह लाख मीट्रिक टन को अनुमानित लक्ष्य मानते हुए संपूर्ण तैयारियां की जा रही हैं. कलेक्टर ने सिमगा विकासखंड के कुछ गांवों के राशन कार्ड को अवैध तरीके से निरस्त किए जाने पर गहरी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने इसके लिए जिम्मेदार फूड इंस्पेक्टर संजय ठाकुर को शो कॉज नोटिस जारी किया है. साथ ही हितग्राहियों के नाम को फिर से सूची में जोड़ने के लिए प्रस्ताव खाद्य विभाग रायपुर को भेजने के निर्देश दिए हैं, ताकि इस महीने से उनका राशन सुविधा बहाल हो सके.

कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक

कलेक्टर ने बैठक में धान खरीदी के लिए बारदाने, उपार्जन केन्द्रों की व्यवस्था, फड़, धान संग्रहण और परिवहन से जुड़े तमाम विषयों की जानकारी ली. उन्होंने बेमौसम बारिश से निपटने की तैयारी पहले से ही रखने के निर्देश दिए हैं. अधिकारियों ने बैठक में बताया कि जिले में अनुमानित लक्ष्य के हिसाब से धान संग्रहण के लिए 32 हजार 500 गठान बारदाने की जरूरत पड़ेगी. एक गठान में 500 बारदाने आते हैं. जरूरत के 60 प्रतिशत बारदाने नये बारदाने और 40 प्रतिशत पुराने बारदानों से पूरी की जाएगी.

धान उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण करने के निर्देश

पुराने बारदानों की आपूर्ति पीडीएस दुकान और मिलरों से की जाती है. जिले में 86 सहकारी सोसायटियों से संबद्ध 151 उपार्जन केन्द्रों से धान की खरीदी की जाती है. कलेक्टर ने सभी समितियों को नए साल की धान खरीदी के लिए तैयार रहने को कहा है. कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे बीते साल के लेखा मिलान की प्रक्रिया 10 दिनों में पूरी कर लें. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को धान उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए हैं.

कलेक्टर ने की धान खरीदी की तैयारी की समीक्षा

बैठक में ये रहे उपस्थित

बैठक में संयुक्त कलेक्टर और खाद्य शाखा के प्रभारी बजरंग कुमार दुबे, उप पंजीयक सहकारिता डीआर ठाकुर, फूड अफसर चित्रकांत ध्रुव, जिला विपणन अधिकारी जसबीर सिंह बघेल, नोडल अफसर सहकारी बैंक धनराज पुरबिया और डीएम नान डीपी तिवारी शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details