सूरजपुर: कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए आयुष विभाग लोगों को औषधीय काढ़े का वितरण कर रहा है. कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर काढ़े वितरण किया जा रहा है. इसके साथ ही यहां आयुष संजीवनी नाम के मोबाइल एप को भी डाउनलोड करवाया जा रहा है.
लोगों को कोरोना वायरस के खतरे से बचाने के लिए सब्जी बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करके लोगों को काढ़ा दिया जा रहा है, जिससे लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाई जा सके और कोरोना वायरस के संक्रमण से बच सकें. इसके साथ ही क्वॉरेंटाइन सेंटर्स में भी काढ़े का वितरण करने के आदेश जारी किए गए हैं.
बाजार में औषधीय काढ़े का वितरण काढ़े में मिक्स हैं ये जड़ी-बूटियां
सूरजपुर आयुष विभाग की विशेषज्ञ डॉक्टर संध्या पांडेय ने बताया कि हमारे लिए गर्व की बात है कि प्रशासन ने हमें इस काम के लिए चुना. यह औषधि लगातार 14 दिनों तक लोगों को दी जाएगी. यह औषधि कोरोना वॉरियर्स को भी दी जाएगी. हमने इस औषधि में त्रिकुटी, काली मिर्च, पीपरा, मुलेठी, दालचीनी, अश्वगंधा, तुलसी मिक्स किया है.
पढ़ें-रायपुर: प्रदेश में शराब की ऑनलाइन बिक्री शुरू, विपक्ष को मिला मुद्दा
आपको बता दें कि विश्व में फैली कोरोना महामारी को ठीक करने के लिए अब तक कोई वैक्सीन नहीं बन पाई है. अस्पतालों में भी मरीजों को ठीक करने के लिए जड़ी-बूटियों वाले काढ़े की मदद ली जा रही है. कोरोना पॉजिटिव मरीज को लगातार यह काढ़ा दिया जा रहा है, ताकि उनके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाया जा सके. डॉक्टर लोगों को घरों में भी इस काढ़े का सेवन करने की सलाह दे रहे हैं.