बीजापुर: भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार ने जिले के उसूर सड़क निर्माण कार्य को लेकर क्षेत्र के विधायक पर भ्रष्टाचार और लापरवाही बरतने जैसे गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि उसूर सड़क निर्माण कार्य पूरा होने के महज एक महीने के भीतर ही उखड़ना शुरू हो गया है.जबकि मार्ग पर बड़े वाहनों का आवाजाही भी शुरू नहीं हुई है. बावजूद इसके सड़क की हालत जर्जर होते जा रहे हैं.
भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार उन्होंने कहा है कि सड़क निर्माण की स्वीकृति भाजपा शासनकाल के पूर्व मंत्री महेश गागडा प्रयासों से मिली थी. जिसका भूमि पूजन तत्कालीन कलेक्टर की ओर से किया गया. जिसके डेढ़ साल बाद क्षेत्रीय विधायक ने उसी सड़क को कांग्रेस सरकार और खुद की उपलब्धि बताते हुए भूमि पूजन कर वाहवाही लूटने का प्रयास किया.
कमीशन खोरी का आरोप
भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि जब उसूर सड़क का कार्य पूर्ण गुणवत्ता से निर्माण करवाते,तब क्षेत्रीय विधायक को वाहवाही बटोरना सार्थक होता. उन्होंने विधायक के सहयोगी पर निर्माण एजेंसी और ठेकेदार से खोरी करते हुए एक बड़ा शासकीय राशि का गबन करने का आरोप लगाया है.साथ ही सड़क निर्माण के मापदंडों को ताक में रखकर गुणवत्ताहीन निर्माण करने की बात कही है.
भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
उन्होंने बीजापुर जिले में हुए विकास कार्यों को पूर्व मंत्री महेश गागडा के विकासवादी सोच का परिणाम बताया है. वहीं कहा है कि वर्तमान समय में प्रदेश की कांग्रेस सरकार में सिर्फ कागजों में ही विकास देखने को मिलता है. क्षेत्र के लोगों से उन्हें स्तरहीन कार्य की जानकारी हुई, जिसके बाद उन्होंने सड़क का निरीक्षण किया, जिस पर सड़क पूरी तरह गुणवत्ताहीन डामर की परत उखड़ उखड़ गई है. उन्होंने जिला प्रशासन से सड़क निर्माण कार्य की गंभीरता पूर्वक जांच कर संबंधित निर्माण एजेंसी और ठेकेदार के खिलाफ शक्ति से कार्रवाई करने की मांग की है.