छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / briefs

अवैध खनन और डीजल चोरी के खिलाफ प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई, 33 केस दर्ज

कोरबा जिला प्रशासन ने डीजल, कबाड़ और रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. जिले में खनिज विभाग ने एक ही दिन में अवैध रेत उत्खनन के 33 केस दर्ज किए हैं.वहीं खाद्य विभाग ने भी टैंकर से डीजल चोरी करते हुए एक व्यापारी को 20 लीटर डीजल के साथ रंगे हाथ पकड़ा है.

Illegal sand mining
अवैध रेत खनन

By

Published : Aug 1, 2020, 5:14 PM IST

कोरबा: जिले में डीजल, कबाड़ और रेत माफियाओं पर आखिरकार प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. शुक्रवार की रात एक ही दिन में खनिज विभाग में अवैध रेत उत्खनन के 33 केस दर्ज किए हैं. वहीं जिले के दूरस्थ अंचल मोरगा से खाद्य विभाग ने इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) के टैंकर से डीजल चोरी करते हुए एक व्यापारी को 20 लीटर डीजल के साथ रंगे हाथ पकड़ा है.

अवैध रेत खनन पर कार्रवाई

हालांकि सिर्फ 20 लीटर डीजल जब्त करने पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं, जबकि यहां से खाली जरकिन बरामद की गई है, जिसमें सैकड़ों लीटर डीजल स्टोर करके रखने की क्षमता है. इस पूरे घटनाक्रम के दौरान पुलिस नदारद रही, जबकि अमूमन इस तरह के केस में पुलिस की ओर से कार्रवाई की जाती है. जिसके कारण पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं.

प्रशासन की ओर से जारी किए गए प्रेस नोट में कहा गया है कि कलेक्टर किरण कौशल ने जिले में डीजल, कबाड़ चोरों और रेत मफियाओं के खिलाफ अब कड़ा रूख अख्तियार कर लिया है. कलेक्टर ने खाद्य और माइनिंग विभाग के अधिकारियों सहित सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को भी इन सभी मामलों में सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिया है.

डीजल चोरी की शिकायत पर कार्रवाई

जिला खाद्य अधिकारी आशीष चतुर्वेदी ने बताया कि गोपालपुर के (IOCL) डिपो से डीजल और पेट्रोल लेकर निकलने वाले टैंकरों से अम्बिकापुर हाइवे पर डीजल चोरी की शिकायतें मिल रही थीं. ऐसी ही एक शिकायत पर शुक्रवार को अम्बिकापुर हाईवे पर मोरगा में टैंकर चालक को डीजल चोरी करते पकड़ा गया है. टैंकर गोपालपुर के डिपो से डीजल और पेट्रोल लेकर वाड्राफ नगर के लिए निकला था, लेकिन ड्राइवर टैंकर को मोरगा में फ्लाई ऐश ब्रिक्स बनाने के कारखाना के परिसर में ले गया और पाइप से करीब 20 लीटर डीजल चोरी कर कारखाना मालिक को बेच रहा था. मौके पर पहुंची खाद्य विभाग की टीम ने टैंकर सहित चालक को रंगे हाथो पकड़कर टैंकर और चोरी किए गए डीजल को जब्त कर लिया.

पढ़ें:कोरबा: बीजेपी नेता के पेट्रोल पंप पर खाद्य विभाग का छापा, मिलावट सहित मिली थीं कई शिकायतें

जिला खाद्य अधिकारी ने इसके बाद ब्रिक्स प्लांट का भी निरीक्षण किया और खरीदे गए 20 लीटर डीजल सहित चोरी के डीजल पेट्रोल को रखने के लिए लगभग 44 अलग अलग नाप के खाली जरकीन भी जब्त किया. जब्त की गई जरीकेन में चोरी के लगभग एक हजार 100 लीटर डीजल-पेट्रोल रखा जा सकता है. जब्त टैंकर और अन्य सामान को अम्बिकापुर हाईवे पर चोटिया स्थित महामाया पेट्रोल पंप के परिसर में पेट्रोल पंप प्रबंधक की निगरानी में रखा गया है. पूरे प्रकरण को आगामी कार्रवाई के लिए कलेक्टर न्यायालय में पेश किया जाएगा. कलेक्टर किरण कौशल ने डीजल-पेट्रोल चोरी, कबाड़ चोरी और अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रखने की बात कही है. उन्होंने आम लोगों से भी ऐसी अवैधानिक गतिविधियों की जानकारी प्रशासन को समय पर देने की अपील की है.

आधी रात को खनिज विभाग की कार्रवाई

खनिज विभाग के अमले ने अवैध रेत परिवहन के मामलों में जांच तेज कर दी है. अमले ने राताखार, बरबसपुर, उरगा, बालको, सलिहाभाठा और पंडरीपानी क्षेत्रों में अपने दल सक्रिय कर दिए हैं. एक दिन में ही इन क्षेत्र में अवैध परिवहन के 29 प्रकरण तैयार किए जा चुके हैं. अवैध भंडारण के भी चार मामलों में विभाग ने कार्रवाई की है. इन सभी 33 मामलों में खनिज विभाग ने संबंधितों से 3 लाख 71 हजार रूपए से अधिक जुर्माना वसूल किया है.

पढ़ें:मनरेगा के काम में लाखों का घोटाला, कागजों में बना 20 लाख का पुल

शुक्रवार की रात खनिज विभाग के उड़नदस्ते ने राताखार के पास हसदेव नदी में अवैध रेत उत्खनन करते एक हाईवा और दो टैक्टर जब्त किए हैं. हाईवा में 15 टन अवैध रेत भरी पाई गई है, वहीं दो टैक्टरों में तीन-तीन घन मीटर अवैध रेत जब्त की गई है. तीनों वाहनों को खनिज जांच नाका सेमीपाली उरगा में अभिरक्षा में खड़ा किया गया है. इसके साथ ही जब्तीनामा बनाकर हाईवा मालिक राजन सिंह और परिवहन कर्ता के खिलाफ खान एवं खनिज अधिनियम के तहत FIR दर्ज की है.

चोरी के डीजल जब्त

राजस्व अमले ने अवैध रेत की जब्त

रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन पर कार्रवाई करते हुए नायब तहसीलदार पवन कोसमा और सोनू अग्रवाल ने रेत का अवैध परिवहन कर रहे एक टैक्टर जब्त किया है. टैक्टर तिलकेला निवासी राजकुमार गोस्वामी का बताया जा रहा है. टैक्टर के चालक ने बताया कि ट्राली में भरी रेत बालको के ढेंगुरनाला से निकाली गई है, जिसे लेकर वह रिस्दी जा रहा था. अवैध रूप से खोदी गई रेत भरकर ढेंगुरनाला से निकलते ही मेन रोड पर टैक्टर को दोनों नायब तहसीलदारों ने रोका और रेत संबंधी दस्तावेजों की मांग की, लेकिन ट्रैक्टर का ड्राइवर किसी भी प्रकार के दस्तावेज नहीं दे सका, जिसके बाद पुलिस ने रेत सहित ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर लिया. इस संबंध में कार्रवाई के लिए जब्ती प्रकरण एसडीएम न्यायालय कोरबा में पेश किया जाएगा.

पढ़ें:EXCLUSIVE: कोरबा के लिए अभिशाप बना बालको का राखड़ डैम, हसदेव के अस्तित्व पर भी खतरा

कलेक्टर किरण कौशल ने कहा है कि ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. अवैध रेत खनन, डीजल-पेट्रोल चोरी के साथ-साथ कबाड़ का अवैध धंधा करने वालों पर प्रशासन की पैनी नजर है और ऐसे अवैध धंधे करते पकड़े जाने पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details