रायपुर : खमतराई में ट्यूशन पढ़ाने का काम करने वाले एक टीचर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शिक्षक पर आरोप है कि वह नाबालिग लड़की को डरा धमकाकर उसके साथ रेप कर रहा था. इतना ही नहीं आरोपी ने नाबालिग को डराया कि वह उसकी अश्लील फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा. आरोपी धमकी देकर उससे बीते 2 साल से दुष्कर्म कर रहा था. आखिरकार पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर पूरी घटना अपने परिजनों को बताई. परिजनों की शिकायत पर आरोपी टीचर गौरव महोबे को खमतराई पुलिस ने आईपीसी की धारा और पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी गौरव महोबे पिछले कई सालों से खमतराई में गणित विषय का ट्यूशन पढ़ाने का काम करता आ रहा है. पीड़िता और आरोपी का घर आसपास में ही है.