बिलासपुर : सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट के जरिए युवती को मैसेज भेजकर धमकाने वाले युवक को सरकंडा पुलिस ने साइबर सेल की मदद से गिरफ्तार किया है. युवक पर आरोप है कि उसने युवती को अश्लील वीडियो शेयर करने की धमकी दी थी. शिकायत दर्ज होने के बाद से लगातार आरोपी की पतासाजी की जा रही थी. पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में इस्तेमाल मोबाइल फोन जब्त कर लिया है.
युवती ने 18 अप्रैल को सरकंडा थाना में लिखित आवेदन दिया था कि 21 मार्च 2020 को आरोपी युवक ने सोशल मीडिया में फर्जी आईडी बनाकर उसे आईडी हैक करने और वीडियो बनाकर शेयर करने की धमकी दी थी. वहीं 22 और 25 मार्च को युवती के नाम से सोशल मीडिया में आईडी बनाकर धमकी भरा मैसेज भेजा गया,लगातार इस तरह के धमकी मिलने से पीड़ित युवती डर गई.