छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / briefs

सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट के जरिए युवती को कर रहा था ब्लैकमेल, पुलिस ने धर दबोचा - Accused arrested of blackmailing

बिलासपुर की सरकंडा पुलिस ने सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर युवती को मैसेज भेजकर धमकाने वाले युवक को साइबर सेल की मदद से गिरफ्तार किया है.

Accused of blackmailing woman on social media
सोशल मीडिया पर युवती को ब्लैकमेल करने वाला आरोपी

By

Published : Aug 12, 2020, 7:20 PM IST

बिलासपुर : सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट के जरिए युवती को मैसेज भेजकर धमकाने वाले युवक को सरकंडा पुलिस ने साइबर सेल की मदद से गिरफ्तार किया है. युवक पर आरोप है कि उसने युवती को अश्लील वीडियो शेयर करने की धमकी दी थी. शिकायत दर्ज होने के बाद से लगातार आरोपी की पतासाजी की जा रही थी. पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में इस्तेमाल मोबाइल फोन जब्त कर लिया है.

युवती ने 18 अप्रैल को सरकंडा थाना में लिखित आवेदन दिया था कि 21 मार्च 2020 को आरोपी युवक ने सोशल मीडिया में फर्जी आईडी बनाकर उसे आईडी हैक करने और वीडियो बनाकर शेयर करने की धमकी दी थी. वहीं 22 और 25 मार्च को युवती के नाम से सोशल मीडिया में आईडी बनाकर धमकी भरा मैसेज भेजा गया,लगातार इस तरह के धमकी मिलने से पीड़ित युवती डर गई.

पढ़ें:-पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों की मदद के लिए DGP ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

आरोपी युवक ने जुर्म कबूला

युवती की शिकायत पर सरकंडा पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर तलाश शुरू की. जिस पर पुलिस ने तकनीकी सहायता से आरोपी भावेश उर्फ विष्णु साहू (20 वर्ष) को टाउनशिप दल्ली राजहरा जिला बालोद से पकड़ा है. आरोपी ने पूछताछ के दौरान अपना जुर्म कबूल किया है.आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा और आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details