छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / briefs

तीन महीने से फरार हत्या के 5 आरोपी धुर नक्सल क्षेत्र में हुए गिरफ्तार - Kondagaon murder case

कोंडागांव की मर्दापाल थाना पुलिस ने हत्या को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों को धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी तीन महीने से फरार थे.

Murder accused arrested
हत्या के आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jul 31, 2020, 9:33 PM IST

कोंडागांव: जिले के अति संवेदनशील मर्दापाल थाना की पुलिस ने हत्या को अंजाम देकर फरार आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. मामला मर्दापाल के धूर नक्सल प्रभावित तुमड़ीवाल गांव का है, जहां अप्रैल महीने में आरोपियों ने ककड़ीपदर पारा के निवासी चितु कश्यप की एक राय होकर लाठी, डंडा और कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी थी.

हत्या के आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों ने सबूत छिपाने की नीयत से शव का दफन कर दिया था. साथ ही उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी देने पर ग्रामीणों को जान से मारने की धमकी भी दी थी. मृतक के परिजनों ने घटना की सूचना थाने में दी, जिस पर कोंडागांव पुलिस ने हत्या और साक्ष्य छुपाने की गंभीर धाराओंं के तहत केस दर्ज कर जांच की और सभी फरार आरोपियों की तलाश शुरू की.


विशेष अभियान के तहत पकड़े गए सभी आरोपी
मामले में जांच के लिए कोंडागांव पुलिस अधीक्षक सिदार्थ तिवारी के निर्देशन में जिला पुलिस बल और DRG का संयुक्त टीम का गठन किया गया. जिसमें टीम ने धुर नक्सल तुमड़ीवाल गांव और बेड़मा क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पकड़े गए आरोपियों में बलराम,मनीराम,मनकर, मिलू और एक अन्य शामिल हैं. इस केस, का सह आरोपी पोहडु पहले से नक्सल मामले में न्यायिक रिमांड पर है . फिलहाल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है .

पढ़ें:- नक्सल शहीदी सप्ताह: चौथे दिन सुरक्षाबलों की कार्रवाई, कैंप से भागे नक्सली

बता दें कि तुमड़ीवाल गांव कोंडागांव, जगदलपुर, नारायणपुर और दंतेवाड़ा चार गांव के सरहदी क्षेत्रों से सटा घने जंगलों और पहाड़ियों के बीच बसा दुर्गम क्षेत्र है. जिसके कारण यहां अधिकतर नक्सली गतिविधियों को अंजाम दिया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details