छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / briefs

राजनांदगांव : 49 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि, ITBP के जवान शामिल - ITBP jawan corona positive

राजनांदगांव में 49 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. सभी मरीज अलग-अलग ब्लॉकों के रहने वाले हैं. जिन्हें इलाज के लिए कोविड-19 अस्पताल में भर्ती किया जाएगा. राजनांदगांव में अब तक कोरोना केस की संख्या 1183 हो चुकी है. इनमें से 854 मरीजों को ठीक किया जा चुका है. वहीं हाल ही में संक्रमित पाए गए मरीजों में ITBP के जवान शामिल हैं.

Rajnandgaon corona update
राजनांदगांव कोरोना अपडेट

By

Published : Aug 17, 2020, 1:00 PM IST

राजनांदगांव : जिले में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना संक्रमित मरीज लगातार सामने आ रहे हैं. सोमवार को अलग-अलग ब्लॉकों से फिर 49 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिन्हें इलाज के लिए कोविड-19 अस्पताल में भर्ती किया जाएगा. संक्रमितों में ज्यादातर ITBP के जवान है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है.

राजनांदगांव कोरोना अपडेट

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अब तक 1183 केस आ चुके हैं. इनमें 854 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. राजनांदगांव जिले में एक्टिव केस की संख्या 324 है. इसके अलावा संक्रमित मरीजों में 5 मरीजों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग लगातार संक्रमण को रोकने के लिए प्रयास कर रहा है, लेकिन अब तक संक्रमण की दर में कमी नहीं आई है. लॉकडाउन में छूट देने के बाद से लगातार तेजी से संक्रमण बढ़ा है.

49 लोगों की रिपोर्ट मिली पॉजिटिव

कोरोना वायरस की चपेट में अब ग्रामीण इलाके के लोग ज्यादा आ रहे हैं. अलग-अलग ब्लॉकों से लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में आज 49 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. जिनमें ITBP मानपुर के 7 जवान, मानपुर विकासखंड से 14, छुईखदान विकासखंड से 6, छुरिया से 3, घुमका से 2, डोंगरगढ़ से ITBP कैंप से 1, नगर निगम राजनांदगांव से 15 और आईटीबीपी चौकी कैंप से 1 जवान पॉजिटिव पाया गया है.

पढ़ें :- जशपुर: एक ही दिन में मिले 18 कोरोना संक्रमित, जिले में 7 दिन का लॉकडाउन घोषित

इस मामले में CMHO मिथिलेश चौधरी का कहना है कि ग्रामीण इलाके में लोग मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का भी कम पालन हो रहा है. इसके चलते ग्रामीण इलाकों से लगातार मरीज सामने आ रहे हैं. CMHO ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में संक्रमण बढ़ना खतरे की नई घंटी है. इससे लोगों को जागरूक करना होगा और घर से निकलते वक्त मास्क पहनना होगा. इसके साथ ही कहीं भी जाए सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन करें, ताकि वायरस से संक्रमित होने से बचा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details