छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / briefs

कोरोना ब्लास्ट: जशपुर में 47 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले - Coronavirus News Chhattisgarh

जशपुर में रविवार को 47 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. ये मरीज शहर सहित जिले के अन्य इलाकों से पाए गए हैं.

47 new corona positive patients found in Jashpur
जिले में 47 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले

By

Published : Sep 6, 2020, 5:35 PM IST

जशपुर:जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना के बढ़ते आंकड़ों ने प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीरें बढ़ा दी है. रविवार को 47 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है.

CMHO डॉक्टर पुरुषोत्तम सुथार ने बताया कि जिले में शहरी इलाके सहित विभिन्न इलाकों से 47 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. इनमें से 2 CRPF के जवान भी शामिल है.

इन इलाकों से मिले कोरोना मरीज

  • बगीचा से 15 मरीज
  • जशपुर शहर से 6 मरीज
  • पत्थलगांव से 6 मरीज
  • कुनकुरी से 5 मरीज
  • फरसाबहार से 5 मरीज
  • लोदाम से 4 मरीज
  • दुलदुला से 4 मरीज
  • कांसाबेल से 2 मरीज

संपर्क में आने वाले लोगों की जा रही पहचान

फिलहाल इन सभी संक्रमितों को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती करने की तैयारी की जा रही है. CMHO डॉ. सुथार ने बताया कि इन सभी कोरोना संक्रमित मरीजों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है. उन्होंने आगे बताया कि जिन-जिन क्षेत्रों से ये मरीज मिले हैं. उन क्षेत्रों को सैनिटाइज करने की भी प्रक्रिया चल रही है.

400 से अधिक लोगों ने दी कोरोना को मात

CMHO डॉक्टर पुरुषोत्तम सुथार ने जिले में कोरोना वायरस के मौजूदा स्थिति की जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अबतक कुल 543 कोरोना पॉजिटिव मरीजों कि पहचान की गई है, जिनमें से 403 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज कर दिए गए हैं. साथ ही जिले में कोरोना वायरस से 3 लोगों की मौत हो चुकी है.

मजदूरों के आने का सिलसिला जारी

जिले में अब भी मजदूरों के आने का शिलशिला जारी है, जिनके लिए जिले के विभिन्न विकासखंडों में करीब 16 क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है, जिनमें लगभग 131 श्रमिकों, यात्रियों सहित अन्य को रखा गया है, जिसमें पुरुषों की संख्या 117 और महिलाओं की संख्या 14 है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details