जशपुर :प्रदेश भर में नशे के कारोबार को रोकने के लिए कार्रवाई चल रही है. आए दिन गांजा और शराब तस्करों को पकड़ा जा रहा है. इसी कड़ी मे बुधवार को जशपुर पुलिस ने कफ सिरप की तस्करी कर रायगढ़ ले जाते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों के पास से पुलिस ने 136 बोतल कफ सिरप भी जब्त किया है. वहीं मामले में मौके का फायदा उठाकर तीन आरोपी फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश अभी जारी है. जशपुर पुलिस फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है. मामला जिले के कोतबा क्षेत्र का बताया जा रहा है.
नशीली कफ सिरप की तस्करी करते 2 आरोपी गिरफ्तार घटना के संबंध में जानकारी देने हुए कोतबा चौकी प्रभारी सीपी त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रोकबहार गांव के रहने वाले इमरान खान, महफू खान, संजू खान, विमल यादव और लैलूंगा थाना क्षेत्र के पाकरगांव के रहने वाले मुकेश पटेल तीन बाइक में नशीली कप सिरप खरीदकर उसे बेचने के लिए रायगढ़ जिले के तमनार लेकर जा रहे हैं.
फरार आरोपियों की तलाश जारी
सूचना पर पुलिस की टीम ने पटवाजोर गांव में नाकाबंदी की और वहां वाहनों की जांच में जुट गई. इस दौरान कांसाबेल की ओर से आ रहे तीन बाइक में सवार 5 संदिग्ध युवक पुलिस की नाकाबंदी देख कर बाइक मोड़कर मौके से फरार होने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिस जवानों ने पीछा करते हुए उन्हें पकड़ लिया. इसी बीच मौके का फायदा उठाकर संजू खान,इमरान खान और विमल यादव वहां से फरार हो गए. पुलिस के जवानों ने मुकेश पटेल और शेख महफूज के कब्जे से 136 बोतल कफ सिरप जब्त किया है. साथ ही मामले में पांचों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है. साथ ही फरार आरोपियों की तलाश में जुट गए हैं.
नशीले पदार्थों के करोबार में तेजी
बता दें कि बीते 2 साल की तुलना में इस साल नशीले पदार्थों का करोबार तेजी से बढ़ा है. लगातार युवा वर्ग इसकी चपेट मे आकर अपनी जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, बावजूद इसके पुलिस फलते-फूलते नशीले कारोबार को रोक पाने मे नाकाम साबित हो रही है. बुधवार को ही राजधानी की कोतवाली पुलिस ने 1 लाख 70 हजार के कोकीन के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक कोकीन की सप्लाई मुंबई से हो रही थी. वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई की है. वहीं 14 सितंबर को अंबिकापुर में नशे का कारोबार करने वाले मां-बेटे को गिरफ्तार किया गया था. जानकारी के मुताबिक नशे के सौदागर बड़ी मात्रा में कोरेक्स, नशीले इंजेक्शन, गांजा, ब्राउन शुगर की बिक्री कर रहे थे.