छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / briefs

अनलॉक इंडिया: रन-वे पर फ्लाइट्स, 12वें सप्ताह में 11 हजार से ज्यादा लोगों ने की यात्रा - Air service in corona period

छत्तीसगढ़ के रायपुर एयरपोर्ट से 25 मई से विमानों सेवाएं शुरू हो गई है. 12वें सप्ताह में रायपुर एयरपोर्ट पर कुल 136 फ्लाइट का आवागमन हुआ है. 11वें सप्ताह के मुकाबले 12वें सप्ताह में 15 फीसदी ज्यादा यात्रियों ने यहां से आवागमन किया है.

raipur airport
raipur airport

By

Published : Aug 19, 2020, 4:10 PM IST

रायपुर:कोरोना संक्रमण का आंकड़ा लगातार बढ़ते ही जा रही है. हालांकि अब लगभग पूरी दुनिया की सरकारें इन बढ़ते आंकड़ों के बीच जरूरी सेवाएं भी चालू कर रही है. इन्हीं में से एक हवाई सेवा भी है, जिसे भारत में शुरू कर दिया गया है. भारत में 25 मई से केंद्र सरकार ने नियमों को ध्यान रखते हुए विमानों को उड़ने की मंजूरी दे दी है. जिसके बाद से लोगों को विमानों से एक राज्य से दूसरे राज्य लाया जा रहा है.

छत्तीसगढ़ के रायपुर एयरपोर्ट पर भी 25 मई से विमानों का आवागमन चालू है. इसी के साथ यात्रियों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. 12वें सप्ताह में रायपुर एयरपोर्ट पर कुल 136 फ्लाइट्स का आवागमन हुआ है, जिसमें कुल 11 हजार 68 यात्रियों ने यात्रा की है. इनमें रायपुर आने वाले यात्रियों की संख्या 5 हजार 945 रही. वहीं रायपुर से दूसरे राज्य जाने वाले यात्रियों की संख्या 5 हजार 123 रही.

फ्लाइट्स आवागमन 12वें सप्ताह में सबसे ज्यादा

हालांकि, यात्री पहले जैसे फ्लाइट में सफर नहीं कर रहे हैं, लेकिन अब धीरे-धीरे यात्रियों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है. 11वें सप्ताह के मुकाबले 12वें सप्ताह में रायपुर से 136 फ्लाइट्स का आवागमन हुआ. जिसमें अच्छी बात यह है कि अबतक सबसे ज्यादा यात्रियों ने रायपुर से यात्राएं की हैं. 11वें सप्ताह के मुकाबले 12वें सप्ताह में 15 फीसदी ज्यादा रायपुर से यात्रियों का आवागमन हुआ है.

पढ़ें:- कोरिया: सरगुजा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विस्तार, शुरू हुई कई सुविधाएं

कोरोना से बचने के लिए एयरपोर्ट पर हर जरूरी एहतियात बरती जा रही है. रायपुर से जाने या आने वाले यात्रियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. यात्रा करने वाले सभी यात्रियों के स्मार्टफोन में आरोग्य सेतु एप्लीकेशन डाउनलोड होना अनिवार्य किया गया है. इसके साथ ही यात्रियों के रायपुर आने से फ्लाइट में बैठने तक नजर रखी जा रही है. बोर्डिंग पास को मोबाइल में रखना जरूरी है और यात्रियों के बैग को भी सैनिटाइज किया जा रहा है. रायपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों के बैग को सैनिटाइजर करने के लिए नई सैनिटाइजर मशीन लगाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details