छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / briefs

बलौदाबाजार में 111 नए मरीजों की पुष्टि, 3 लोगों ने गंवाई जान

बलौदाबाजार में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में शुक्रवार को 111 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. साथ ही कोरोना से 3 लोगों की मौत भी हो गई है. वहीं शुक्रवार को मिले नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बाद जिले में एक्टिव केसों की संख्या 1 हजार 529 हो गई है, जिनका इलाज बलौदाबाजार के कोविड-19 अस्पताल और कोरोना केयर सेंटर्स में जारी है.

111 new corona positive patients found in balodabazar
बलौदाबाजार में 111 नए मरीजों की पुष्टि

By

Published : Sep 25, 2020, 10:35 PM IST

बलौदाबाजार:जिले में शुक्रवार को कोरोना के 111 नए मरीजों की पहचान की गई है. वहीं 62 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. जबकि जिले में शुक्रवार को कोरोना से 3 लोगों की मौत हो गई है. जिन मरीजों की मौत हुई हैं, वो कोरोना के साथ ही अन्य जटिल बीमारियों से ग्रसित थे. इसके साथ ही जिले में कोरोना से मौत का आंकड़ा 34 पहुंच गया है.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिले में अब तक 2 हजार 956 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. जिनमें से 1 हजार 393 को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. वहीं शुक्रवार को मिले नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बाद जिले में एक्टिव केसों की संख्या 1 हजार 529 हो गई है, जिनका इलाज बलौदाबाजार जिला मुख्यालय सहित विकासखंडों में निर्मित कोविड केयर सेंटरों में जारी है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने दी जानकारी

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. खेमराज सोनवानी ने बताया कि शुक्रवार को कोरोना से मरने वालों में बिलाईगढ़ के 55 वर्षीय पुरुष, पलारी के लकड़िया गांव के 70 वर्षीय पुरुष और कोनारी गांव के 55 वर्षीय पुरुष शामिल हैं. मरने वाले सभी मरीज कोरोना के साथ ही अन्य जटिल बीमारियों से पीड़ित थे.

इन क्षेत्रों से मिले कोरोना के मरीज

डॉ. खेमराज सोनवानी ने बताया कि शुक्रवार को मिले 111 मरीजों में बलौदाबाजार विकासखंड से 7, भाटापारा से 13, बिलाईगढ़ से 16, कसडोल से 20, पलारी से 26, सिमगा से 14 और जिला अस्पताल से 15 मरीज शामिल हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना जांच के लिए 659 लोगों का सैंपल लिया गया था, जिनमें से 111 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना के आंकड़ें 95 हजार के पार

छत्तीसगढ़ में अब तक 95 हजार से ज्यादा पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. वहीं एक्टिव केस की बात करें, तो छत्तीसगढ़ में अब तक 36 हजार से ज्यादा मरीजों का इलाज जारी है. जबकि कोरोना से अब तक प्रदेश में 750 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details