VIDEO: UP में जीत पर पटना में बुलडोजर पर चढ़कर BJP कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न - patna news
पटना: पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में चार राज्यों में भाजपा की जीत हुई है. पंजाब को छोड़ सभी राज्यों में भाजपा को भारी बढ़त मिली है. उत्तर प्रदेश में बीजेपी को बंपर जीत मिली है. यूपी में बड़ी जीत से बिहार बीजेपी के कार्यकर्ता खासे उत्साहित हैं. राजधानी पटना में बुलडोजर जुलूस निकालकर कार्यकर्ताओं ने जश्न (UP Election Win Celebration by Bjp Workers in Patna) मनाया. अप्रत्याशित जीत मिलने पर भाजपा खेमे में उत्साह है. पटना में भाजपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर जश्न मना रहे हैं. खास बात यह है कि इस बार जश्न बुलडोजर पर मनाया जा रहा है. महिला कार्यकर्ताओं का उत्साह सातवें आसमान पर है. बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं का उत्साह भी देखते बन रहा है. महिलाएं बुलडोजर पर सवार होकर नारे लगा रही थीं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST