पंचायत का 'माहौल'...तो बार बालाओं संग ठुमके लगाकर वोट बटोर रहे उम्मीदवार - Zilla Parishad Candidate OBSCENE DANCE
पंचायत चुनाव में मतदाताओं को लुभाने लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाये जा रहे हैं. कहीं से पैसे बांटने की खबरें आ रही हैं तो कहीं बार बालाओं का डांस कराया जा रहा है. इसी प्रकार का एक मामला समस्तीपुर में सामने आया है. देखें वीडियो.