Tamil Nadu Fake Video: बढ़ सकती है मनीष कश्यप की मुश्किलें..EoU के साथ तामिलनाडु पुलिस भी कर रही पूछताछ - Manish Kashyap in custody of EOU
पटनाः इन दिनों सुर्खियों में रहे बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप अब पुलिस की गिरफ्त में हैं. मनीष कश्यप के लिए आने वाला दिन मुश्किल भरा हो सकता है. तामिलनाडु मामले में विवादित पोस्ट डालकर तनाव उत्पन्न करने के मामले में फरार यूट्यूबर मनीष कश्यप ने आज नाटकीय तरीके से पश्चिमी चंपारण में सरेंडर किया. यह तब हुआ जब पुलिस उसके घर की कुर्की करने वाली थी. इसे बाद उसे आर्थिक अपराध इकाई को सौंप दिया गया और ईओयू उसे पटना ले आई है. मनीष कश्यप पर तामिलनाडु में भी करीब दर्जन भर मामले दर्ज किये गए हैं. तामिलनाडु पुलिस भी पटना में मनीष से पूछताछ के लिए डेरा डाले हुए है और मनीष से पूछताछ कर रही है. बता दें कि यूट्यूबर मनीष कश्यप पर तामिलनाडु मामले में कई सारे दर्ज केस में आईपीसी कई सख्त धाराएं लगाई गई है. अब आगे मनीष को कोर्ट में पेश किया जाएगा. इन सबके बीच यह भी बात सामने आई है कि मनीष गायब होने के दौरान किसी सफेदपोश के संपर्क में था और उसी शख्स के जरिए मनीष तक पुलिस की हर एक गतिविधि की सूचना पहुंच रही थी. कहा तो यह भी जा रहा है कि इस सूचना के आधार पर मनीष ने अपने घर की कुर्की जब्ती से बस कुछ ही देर पहले बेतिया के जगदीशपुर थाने में सरेंडर कर दिया. वैसे उसकी पूरी प्लानिंग कोर्ट में आत्मसमर्पण की थी.