Bihar Band: यूट्यूबर मनीष कश्यप की रिहाई की मांग को लेकर प्रदर्शन, सड़क पर टायर जलाकर जताया विरोध - यूट्यूबर मनीष कश्यप
रोहतास:बिहार बंद को लेकर रोहतास में भी असर देखा जा रहा है. जिले के कोचस में यूट्यूबर मनीष कश्यप के समर्थन में युवाओं की टोली सड़क पर उतर आई है. सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने आरा-मोहनिया पथ और कोचस बाजार में आगजनी कर जाम कर दिया. साथ ही बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए यूट्यूबर मनीष कश्यप की रिहाई की मांग करने लगे. विरोध प्रदर्शन के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. वहीं कोचस थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी चौराहे पर युवाओं ने आगजनी कर सरकार विरोधी नारे लगाए. बता दें कि प्रदर्शन के दौरान सैकड़ों की संख्या में पहुंचे युवाओं ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मुर्दाबाद, मनीष कश्यप को रिहा करो जैसे नारे भी लगाए. वहीं इस दौरान आने-जाने वाले वाहनों को घंटों रोक दिया गया. गौरतलब है कि तमिलनाडु में बिहारियों को लेकर एक वीडियो के मामले में मनीष कश्यप को गिरफ्तार किया गया है. जिसके बाद पूरे प्रदेश में इस मामले को लेकर चर्चा और सरगर्मी तेज हो गई है.