बिहार

bihar

मां कुष्मांडा की पूजा

ETV Bharat / videos

Chaiti Navratra 2023: चैती नवरात्र के चौथे दिन वैदिक मंत्रों के साथ मां कुष्मांडा की पूजा - Fourth Day of Maa Kushmanda

By

Published : Mar 25, 2023, 2:59 PM IST

पटना:देश भर मेंचैती नवरात्र के चौथे दिन मां कुष्मांडा की पूजा वैदिक मंत्रों के साथ की गई. पटनासिटी में पंडितों की देख-रेख में पटना के सभी देवी मंदिर, पूजा पंडाल और समस्त घरों में पूजा हो रही है. चैती नवरात्र के चौथे दिन मां कुष्मांडा की पूजन के लिए पहुंचे शक्तिपीठ छोटी पटनदेवी मन्दिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है. मंदिरों में घण्टी की टनकार, शंख की ध्वनि, चारों ओर जय माता दी की गूंज से पूरा वतावरण भक्तिमय हो गया है. वहीं छोटी पटनदेवी मन्दिर के महंथ अभिषेकानंद दुवेदी ने कहा कि नवरात्र कोई भी हो, माता सदैव अपने भक्तों को आशीर्वाद देती हैं. राजधानी पटना के सभी देवी मंदिर-पूजा पंडाल और समस्त घरों में चैती नवरात्र के चौथे दिन मां कुष्मांडा की पूजा आरम्भ हो गई है, चारों ओर भक्तिमय वातावरण है. काफी बड़ी संख्या में भक्त मां के दर्शन करने के लिए मंदिरों में आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details